‘Bharat Jodo Yatra’: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लाल किला पहुंचने पर राहुल गाँधी ने कहा- “पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार”

Bharat Jodo Yatra

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लाल किला पहुंचने पर काँगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है। मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है।”

उन्होंने राहुल गाँधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि ” भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते भी आए लेकिन किसी ने उन्हें नहीं मारा। गाय, भैंस, सूअर, सब जानवर आ गए। यह यात्रा हमारे भारत की एकता के लिए है, न घृणा, और न हिंसा के लिए…

उन्होंने ये भी कहा कि “ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।”

काँगेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि “अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं। ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये(किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है।”

इससे पहले राहुल गाँधी ने कहा कि “मैंने हजारों युवाओं से बात की और उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर, डॉक्टर, IAS बनना चाहते हैं। मैंने पूछा कि अब क्या कर रहे हो? तो वह बोलते हैं कि पकोड़े तल रहे हैं… प्रधानमंत्री जी के पीछे एक लगाम लगी है। सरकार नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि अदानी-अंबानी की है।”

वहीं काँगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा के लाल किला पहुंचने के बाद कहा कि “BJP डर गई है इसलिए कोरोना का बहाना हो रहा है।PM ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि देश में कोरोना बढ़ रहा है इसका प्रचार करो। प्रचार करके PM संसद में मास्क लगाकर आए और मैंने उन्हें बाहर देखा जहां वे बिना मास्क के थे।”

ये भी पढ़ें…

‘Bharat Jodo yatra’ Enter in Delhi: राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली आगमन पर मनाया गया जश्न, वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यात्रा को लेकर साधा निशाना
‘Bharat Jodo Yatra’: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यात्रा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-“क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश हो जाएगा नतमस्तक”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।