West Bengal: ममता के प्रशासनिक अधिकारी की भूल उस पर ही पड़ी भारी, राशन कार्ड मे ‘दत्ता’ की जगह भूल से लिख दिया था ‘कुत्ता’

West Bengal

West Bengal: कहते है कि जब घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली को टेड़ा करना ही पड़ता है। ये कहावत आज दत्ता ने सबित करके दिखा दी। श्रीकांत दत्ता के साथ ममता के अधिकारी ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसके लिए ये सहना असहनीय हो गया। अब आपको लग रहा होगा कि ऐसा क्या कर दिया जो श्रीकांत दत्ता अधिकारी के आगे कुत्ते की तरह भौकने लगा?

हम आपको बता दें कि अक्सर लोग अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं और श्रीकांत ने भी ऐसा ही अजीबोगरीब तरीका आपनाया। जिसकी वजह से अधिकारी भी सकते में आ गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जिसका नाम श्रीकांत है वो भौकता हुआ दिख रहा है। अधिकारी(BDO) कार में जा रहा है तभी श्रीकांत उस कार के पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है। उस भौकते हुए शख्स को देखते हुए अधिकारी डर गया।

West Bengal: आपको बता दें कि शख्स का नाम श्रीकांत दत्ता है और वो एक बात से परेशान हो गया था कि उसका राशन कार्ड में उपनाम दत्ता की जगह गलती से कुत्ता लिख दिया था। हालांकि, उसने अपना उपनाम सही कराने के लिए कई बार प्रयास भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका। इस वजह से वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

इस मामले पर बात करते हुए श्रीकांत ने बताया कि राशन अधिकारी के साथ ही उसने बीडीओ के सामने भी तीन बार राशन कार्ड में उपनाम  सुधारने के लिए आवेदन किया था। फिर,भी  कोई सुनवाई नहीं हुई।

West Bengal: श्रीकांत ने आगे बताया कि राशन अधिकारियों ने उससे कहा था कि यह गलत प्रिंट हो गया है ठीक करा देंगे। लेकिन बांकुड़ा प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नाम संशोधित न होने के बाद श्रीकांत दत्ता ने BDO के सामने कुत्ते की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया।

श्रीकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बीते शनिवार कोे अपना उपनाम ठीक कराने बीडीओ ऑफिस गया था। वहां बीडीओ को देखकर मैं उनके सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और भाग गए।

West Bengal: श्रीकांत ने आगे कहा कि हम जैसे लोग कितनी बार अपना काम छोड़ेंगे और सुधार के लिए आवेदन करने यहां आएंगे। कितना बार राशन दफ्तर के चक्कर काटते रहेंगे।

वहीं श्रीकांत के विरोध करने का तरीका काम आया और उसके व्यवहार से बीडीओ भी घबरा गए और उसका कुत्ते की तरह भौकन BDO पर इतना प्रभाव हुआ कि उसका हाथो-हाथ आवेदन लेकर राशन अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसका उपनाम सही करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें…

Kanpur News: मरीज पर चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार कि पर्ची कटवाने हर दूसरे दिन पहुंच जाता है हॉस्पीटल
Gujrat Election 2022: ओेवैसी है गुजरात में भाजपा की जीत की गारंटी, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।