Kanpur News: मरीज पर चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार कि पर्ची कटवाने हर दूसरे दिन पहुंच जाता है हॉस्पीटल

tauhid kanpur

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के हेलट हॉस्पीटल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें, कि प्यार अंधा ही नहीं बीमार भी होता है। बीमारी से जूझ रहे मरीज को इलाज के दौरान एक नर्स से इश्क हो गया।

इश्क कुछ ऐसा कि हर दूसरे दिन युवक बीमार पड़ने लगा और अलग-अलग नामों से पर्ची कटवाकर उसी नर्स से इलाज कराने पहुंच जाता। जब नर्स को शक हुआ तो उसने सीनियर डॉक्टरों से शिकायत की। जिसके बाद हैलट के सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर डाली और पुलिस को सौंप दिया।

क्या है एकतरफा प्यार की कहानी?

एकतरफा प्यार कुछ ऐसा भी कि जहां नर्स को पता भी नहीं और एक मरीज उसके प्यार में इतना अंधा हुआ, कि हर दूसरे दिन बीमार होकर इलाज कराने पहुंच जाता। मामला कुछ ऐसे, कि कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज को जूनियर नर्स से ही प्यार हो गया। उस नर्स को देखने के लिए युवक हर दूसरे दिन बीमार पड़ जाता। नर्स जहां भी ड्यूटी करती, उसको देखने के लिए आशिक मिजाज मरीज वहां पहुंच जाता।

Kanpur News: 15 दिन तक जब यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो नर्स को भी शक हो गया। उसने इसकी शिकायत सीनियर डॉक्टर से की। इस बार तौहीद के आने से पहले ही स्टाफ सतर्क हो गया था। शनिवार को पर्ची बनवाकर तौहीद ओपीडी पहुंचा तो उसने नर्स के बारे में पूछा तो उसको हैलट के स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

स्वरूप नगर पुलिस ने नर्स की शिकायत पर तौहीद के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जब तौहीद को कोर्ट में पेश किया तो वहां उसने अपनी सफाई दी। तौहीद ने कहा, कि मैं तो दवा लेने गया था। एक दो बार ही पर्चा बनवाया था। लेकिन अब वहां कभी नहीं जाऊंगा।

Kanpur News: एडीसीपी अनिता सिंह का कहना है, कि एक युवक अलग-अलग नामों से कई बार पर्चा बनवा कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से इलाज के बहाने जाकर उसे ताकता था। जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की पुलिस ने खोली गुत्थी, दिखावटी शान के लिए बाप बना हत्यारा

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली 22 साल की लड़की, हाथ में बंधा है कलावा, गोलियां से छलनी मिला है सीना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।