Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर हुई वोटिंग, लोकसभा में बिल पास, इससे पहले अमित शाह ने दिया जबाव

Women Resrvation Bill
Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग हुई और दो तिहाई बहुमत से बिल पास हो गया है। पक्ष में 454 वोट पड़े। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में महिला आरक्षण को लेकर जबाव दिया। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण एक राजनीतिक एजेंडा हो सकता है, कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण का नारा चुनाव जीतने का एक हथियार हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मान्यता का सवाल है।”

अमित शाह: महिला आरक्षण बिल लाने का 5वां प्रयास

Women Reservation Bill: उन्होंने आगे कहा कि “महिला आरक्षण बिल लाने का यह 5वां प्रयास है। देवेगौड़ा जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक चार बार इस बिल को लाने की कोशिश की गई…क्या कारण था कि ये बिल पास नहीं हो सका?”

अमित शाह: अगर आप इस बिल का समर्थन करते हैं तो…

Women Reservation Bill: शाह ने आगे कहा कि “सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बिल का समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें OBC, मुस्लिमों का आरक्षण नहीं है। अगर आप इस बिल का समर्थन नहीं करेंगे तो क्या आरक्षण जल्दी होगा? अगर आप इस बिल का समर्थन करते हैं तो कम से कम गारंटी तो देंगे…”

अमित शाह:अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की…

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, मैं सबका जवाब देता हूं…सबसे पहला जवाब विद्यमान संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से आते हैं। ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33% आरक्षण कर दिया है… अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है।”
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल: इस बिल को तकनीकी आधार पर फंसने नहीं देंगे
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “परिसीमन को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है। परिसीमन के सेक्शन 8 और 9 में ये कहा गया है कि संख्या देकर ही निर्धारण होता है।इन तकनीकी चीजों में हम जाएंगे तो आप चाहते हैं कि ये बिल फंस जाए, लेकिन हम इस बिल को तकनीकी आधार पर फंसने नहीं देंगे।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।