Wrestling Protest: महिला पहलवानों पर बृजभूषण का बयान-बोले ”कब, कैसे और क्या-क्या हुआ” पहलवान सब बताएं…

Wrestler Protest

Wrestling Protest: मंगलवार (24 मई) को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण सिंह ने  कहा कि पहलवानों का मामला “गुड टच और बैड टच” के बारे में है। डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने यह भी कहा कि लड़कियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यौन उत्पीड़न “कब हुआ, कहां हुआ, क्या हुआ, कैसे हुआ?”

उन्होंने आगे कहा कि “लड़कियां आज तक यह नहीं कह पाती हैं। कल खाप पंचायत में तय हुआ कि बीजेपी सांसद का नार्को टेस्ट कराया जाए और शाम को मैंने कहा कि मेरे सामने आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों का नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।”

Wrestling Protest: बृज भूषण सिंह ने विनेश को बताया मंथरा

डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा, “यह मामला बैड टच और गुड टच का है। यह छुआछूत का मामला है। मामला यह है कि स्पर्श उचित था या अनुचित। औरतें छुआछूत की बीमारी लेकर आई हैं।” बृजभूषण ने भाषा की मर्यादाओं को तोड़ते हुए कहा कि “विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा हैं।”

विनेश फोगाट: वह एक बंद कमरे में लड़कियों के साथ कैसा व्यवहार…

इसके जवाब में पहलवान विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि “वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “वो छुआछूत की बात कर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उनकी एक मां और एक बेटी भी है। अगर उनके साथ भी ऐसा ही होता तो क्या वह ये सब बातें कहते? वो टीवी पर महिलाओं का अपमान कर रहा है। तो, कल्पना कीजिए कि वह एक बंद कमरे में लड़कियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा होगा।”

नार्को टेस्ट पर विनेश फोगाट ने कहा कि “हम यहां एक महीने तक जीवित रहे। बृजभूषण घर पर बैठकर आराम कर रहे हैं। हम वही हैं जो यहां पीड़ित हैं। हम यहीं बैठेंगे। वह सुप्रीम कोर्ट नहीं है जो यह तय करेगा कि नार्को टेस्ट किया जाएगा या नहीं। बृजभूषण का नार्को टेस्ट होना चाहिए और सच सामने आ जाएगा।”

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच बृज भूषण ने रविवार को कहा था कि “वह नार्को टेस्ट या पॉलीग्राफी या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने परीक्षण से बचने की शर्त रखते हुए कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट को भी इससे गुजरना होगा।”

फेसबुक पर बृजभूषण ने लिखा था कि “अगर दोनों पहलवान (बजरंग पुनिया और विनेश फोगट) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो मैं प्रेस को बुलाकर घोषणा करूंगा। मैं उनसे वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं।”

गौरतलब है कि “बजरंग पुनिया और विनेश फोगट उन पहलवानों में शामिल हैं, जो महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए बृज भूषण के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर वे 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

Written By- Poline Bernard.

ये भी पढ़ें…

India: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की जय’ के लगे नारे हैरिस पार्क का नाम अब से हु्आ ‘लिटिल इंडिया’
Wrestler Protest: सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को दी नसीहत, धरना छोड़ लोअर कोर्ट जाए खिलाड़ी,वहीं पहलवानों के समर्थन में आए छात्रों ने लगाए देश विरोधी नारे

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।