मां का फर्ज: दुधमुंही बच्ची के साथ कैब लेकर मौके पर पंहुची महिला ड्राइवर, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Women cab driver

मां का फर्ज: मां की ममता का आंकलन करना असंभव है। मां की कीमत सही से वही समझ सकता है, जिसकी मां नहीं होती। मां के लिए जितना लिखा उतना कम है। मां शब्द ही ऐसा है, जिसमें प्यार, दुलार, लगाव सब दिखता है। मां का फर्ज और कर्तव्य दोनों निभाने वाली कैब ड्राइवर महिला का फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, कि बेंगलुरु की एक उबर कैब की महिला ड्राइवर का एक फोटो क्लाउटसेक के सीईओ राहुल सासी ने लिंक्‍डइन पर साझा किया है। राहुल के मुताबिक, उन्होंने बेंगलुरु में कहीं जाने के लिए उबर कैब बुक थी, लेकिन जब उनके पास कैब पहुंची तो उसके ड्राइवर को देखकर वो हैरान रह गए।

मां का फर्ज: दरअसल,उबर कैब की ड्राइवर एक महिला थी और वो अपनी छोटी सी बच्ची के साथ गाड़ी लेकर पहुंची थी महिला ड्राइविंग सीट पर बैठी थी, जबकि उसकी बेटी कार में सो रही थी। उत्सुकता वश राहुल ने महिला से बात की और पूरी कहानी लिंक्डइन पर साक्षा की है, जोकि अब खूब वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक महिला ड्राइवर का नाम नंदिनी है। उबर टैक्‍सी चलाने से पहले उन्होंने अपने बचत के पैसों से एक फूड ट्रक की शुरूआत की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनका सपना कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया और सारा पैसा डूब गया। अब उबर टैक्‍सी चलाकर अपना घर चलाती हैं।

मां का फर्ज: उन्हें इस काम में कोई बुराई नहीं लगती। राहुल ससी की पोस्ट के मुताबिक महिला चालक दिन में 12 घंटे गाड़ी चलाती है। उसे अपना काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। वो अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहती है ताकि अपना परिवार चला सके। राहुल की लिंक्डइन अब वायरल हो चुकी है, लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और महिला को सलाम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Utrakhand News: रेलवे की जमीन पर कब्जा करने वाले 50 हजार मुस्लिमों ने हल्द्वानी में बनाया शाहीन बाग

Delhi News: याराना तोड़ा तो सिरफिरे ने चाकू से किया युवती पर ताबड़तोड़ हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।