Aligarh: ‘खबर इंडिया’ की खबर से हरकत में आया प्रशासन, रातों रात लगवाई मूर्ति

खंडित मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति की स्थापित

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव राइट पला गांव में कट्टरपंथियों द्वारा मूर्तियों को तोड़ दिया था। घटना के तीन दिन बाद सूचना मिलने पर खबर इंडिया के टीम ने गांव पहुंचकर पूरा मामला जाना व खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था। जिसपर अलीगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रात में ही गांव पहुंचकर टूटी मूर्ति की जगह नई मूर्ति को स्थापित करा दिया।

पत्रकार केशव मालान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “खबर इंडिया की ख़बर से जागी अलीगढ़ पुलिस ने रातों रात ग्रामीणों की मदद से मंदिर में रखवाई मूर्ति तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा। बता दें कि थाना लोधा के गांव राइट पला में 90% मुस्लिम आबादी से भयभीत पीड़ित हिंदुओं ने मूर्ति टूटने की खबर पुलिस तक को नहीं दी थी। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है।”

क्या था मूर्ति तोड़ने का पूरा मामला?

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव राइट पला की करीब 12 हजार की आबादी वाले गांव में 90 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है। करीब तीन दिन पहले गांव के पथवारी मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया और उसमें रखी मूर्तियों को तोड़ दिया गया। सुबह इसकी जानकारी हिंदुओं को हुई और तलासने पर पास के खेत में मूर्तियों के अवशेष मिले, लेकिन मुसलमानों की आबादी अधिक होने के डर से हिंदुओं ने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत तक नहीं की।

Aligarh: हमने यह बात हिंदुओं को कैमरे के सामने बोलने की बात कही थी तो हमें साफ इंकार कर दिया गया और पीड़ित हिंदू हमसे दूरी बनाने लगे। हमने नाम पूछकर बयान लिखने की बात कही तो 75 वर्षीय नाहर सिंह ने बताया, “तीन दिन पहले गांव के ही लोगों ने पथवारी मंदिर में मूर्तियों को तोड़ दिया। यह कोई पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी मूर्तियां तोड़ी गई थीं, जिसको प्रशासन ने रातोंरात नई मूर्तियां स्थापित करा दी थीं।

लेखक- रोहित अत्री

ये भी पढ़ें..

Aligarh: कट्टरपंथी कभी मूर्तियां तोड़ते हैं तो कभी नहीं मनाने देते होली, 90% आबादी के भय से पीड़ित हिंदू नहीं करते पुलिस को शिकायत

Moradabad: हिंदू लड़के के साथ घूमने पर मुस्लिम नर्स को कट्टरपथियों ने पीटा, बोले- इसके साथ क्यों हो?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।