Miss World 2023: तीन दशकों के बाद भारत में होगा ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट,जानें कब शुरू होगी प्रतियोगिता

Miss World 2023: भारत में 27 साल बाद एक बार फिर से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं इकट्ठा होकर मिस वर्ल्ड के ताज के लिए एक-दूसरे का मुकाबला करती नजर आएंगीं। Miss World 2023 फिनाले की मेजबानी इस बार भारत देश को मिली है, जिसकी आधिकारिक घोषणा 8 जून को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।

वाराणसी और आगरा में कई जगह पर रैम्प का आयोजन किया जाएगा।  इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 140 देशों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने घोषणा करते हुए बताया कि नवंबर- दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड होंगे।

इवेंट की जानकारी देते हुए जूलिया मॉर्ले ने बताया कि मुझे ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार इंडिया में होने जा रहा है. इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है। 30 साल पहले जब मैं यहां आई थी, तभी भारत मेरे दिल में बस गया था। वहीं साल 2022 में मिस वर्ल्ड की विनर रही कैरोलीना बिएलावस्का ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत खुली बाहों से इस इवेंट का वेलकम करने के लिए तैयार है।

जूलिया मॉर्ले ने कहा, “71वां मिस वर्ल्ड 2023 ‘अतुल्य भारत’ में अपनी एक महीने की यात्रा में 130 राष्ट्रीय चैंपियन की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा। महीने भर चलने वाले इस आयोजन में 130 से अधिक देशों के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रतिभा प्रदर्शन, खेल चुनौतियों और धर्मार्थ सहित कठोर प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला शामिल होगी।

बता दें, इस इवेंट का फाइनल राउंड इसी साल के आखिर में नवंबर या दिसंबर में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंडिया में अभी तक रीता फारिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने इस खिताब को जीता है।  मिस वर्ल्‍ड ऑर्गनाइजेशनक की चेयरपर्सन ने कहा हम भारत की अनूठी और विविध संस्‍कृति और यहा की लुभावनी जगहों को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकेंगे।

मिस वर्ल्ड लिमिटेड और पीएमई एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर मिस वर्ल्ड फेस्टिवल तैयार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता को बढ़ावा मिलेगा साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के जुनून को बढ़ावा देता है।

कौन बनी थीं मिस वर्ल्ड 2022

पिछले साल पोलैंड की करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था।  ऐसे में इस साल जो भी विनर होगी, उन्हें करोलिना ताज पहनाने वाली हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Nirmala Sitharaman Daughter Marriage: बेटी की शादी में VIP लोगों को नहीं दिया न्योता, पीएमओ में कार्यरत हैं दामाद
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति मुश्किलों में फंसे, अब उन पर गोपनीय दस्तावेज रखने के लगे आरोप

By खबर इंडिया स्टाफ