Bhagalpur Bridge Collapse: भागलपुर में पुल हुआ था ध्वस्त, किसने किसको ठहराया जि़म्मेदार पढ़िए पूरी रिपोर्ट

pull

Bhagalpur Bridge Collapse: रविवार (4 जून 2023) को भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल भर-भरा कर गिर गया। निर्माणाधीन पुल खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहा था। रविवार को इस पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते गंगा नदी में गिर गया। पुल गिरने के कारण अचानक इतनी तेज आवाज आई जिसेसे कुछ देर के लिए इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बदहवास हो गए और एक जगह से दूसरी जगह भागने लगे।

आपको बता दें कि पुल के निर्माण का काम चल रहा था, उसी दौरान पुल ध्वस्त होने की खबर सामने आई। और अब बिहार के सुल्तानगंज में पुल गिरने से सियासत बहुत गरमाई हुई है। बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे सीएम को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। सम्राट चौधरी पुल गिरने के बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे।

आज शुक्रवार (9 जून 2023) को उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल पर ट्वीट पोस्ट किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि “ मैं यहां पहले पीपा पुल बनाना चाहता था, 2012 में एक पुल स्ट्रक्चर्ड पुल बनाने का सपना देखा था।

उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में पुल बनाने की स्वीकृति मिली तब हम लोंगो ने शिलान्यास करवाया।  सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको यह लगा कि ये पुल दो जिलों को जोड़ने के लिए बनाया गया है। लेकिन नीतीश कुमार को ये प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार के भेंट साबित हुआ। भ्रष्टाचार के कारण पुल गिर गया। उनका कहना है कि कई जगह पुल ध्वस्त हुए है, पहले ये मामले सामने नहीं आते थे। लेकिन जब मैं घूमा तब पता चला कि पूर्णिया में चार-चार जगह पुल ध्वस्त हुए। इसका मतलब यह है कि इंजिनियर पूरी तरह से फेल है। ऐसे मुख्यमंत्री अपने आप को इंजिनियर मानते है, ऐसे मुख्यमंत्री को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।

मृत्युंजय तिवारी ने सम्राट चौधरी के बयान पर की टिप्पणी

सम्राट चौधरी के बयान पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पुल गिरने में भारतीय जनता पार्टी बेचैन है। उनको पता है कि इस भ्रष्टाचार के खेल में बीजेपी शामिल है। इस मामले में हर एक चीज की जांच हो रही है। दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी और जो कंपनी के उसके कॉन्ट्रैक्टर से नुकसान वसूला जाएंगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसे मुख्यमंत्री को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। हम कहते है कि बीजेपी को चुल्लू भर पानी नहीं मिलेगा। हम लोग एक-एक चीज की पोल खोलेंगे और कठोर कोर्रवाई होगी।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

Aligarh: ‘खबर इंडिया’ की खबर से हरकत में आया प्रशासन, रातोंरात लगवाई मूर्ति
Miss World 2023: तीन दशकों के बाद भारत में होगा ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट,जानें कब शुरू होगी प्रतियोगिता

By खबर इंडिया स्टाफ