Aligarh: दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर लोग, बोले- नशे में महिलाओं से करते हैं छेड़छाड़

इलाके में कई मकान और दुकानों के बाहर लगे पोस्टर

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में दबंगों के डर से लोग अपने मकान और दुकान बेचने को मजूबर हो गए हैं। लोगों ने अपने घर के बाहर ‘दबंगों के डर से मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए हैं। जर्जर कानून व्यवस्था पर प्रहार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दबंगों को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है महिलाओं व लड़कियों से नशे में छेड़छाड़ करते हैं।

परेशान होकर घर बेचने को मजबूर लोग

पीड़ितों का कहना है, कि अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके में दबंगों ने आतंक मचाकर रखा है और लोगों को परेशान करते हैं। शराब पीकर आने जाने वाले लोगों से मारपीट करना और महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करना रोज की बात हो गई है। पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए अब वह मकान बेचने को मजबूर हो गए हैं।

Aligarh: गांधीपार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद डिप्टीगंज इलाके के लोगों ने बताया, कि उनके इलाके में कुछ दबंगों का जबरदस्त आतंक है। मुहल्ले के ही कुछ लोग आए दिन अपने दोस्तों को बुलाते हैं और खुले में खड़े होकर शराब पीते हैं। इसके बाद शराब के नशे में लोगों से अभद्रता करते हैं।

विरोध करने वालों को मिलती है जान से मारने की धमकी

अगर कोई विरोध करता है तो वह हथियार निकाल लेते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोपी हाथों में हथियार लेकर शराब पीते हैं, जिससे लोगों को यह डर रहता है कि कहीं दबंग विरोध करने वाले को गोली न मार दें। इससे पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल बना हुआ है।

Aligarh: इलाके के लोगों ने रोज-रोज की दबंगई से परेशान होकर पलायन करने का निर्णय ले लिया है और अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं। पूरे इलाके के लगभग 40-50 मकान और दुकानों के बाहर लोगों ने पोस्टर लगा दिए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं।

पुलिस नहीं कर सकती सुरक्षा इसीलिए मकान बेचने का विचार

Aligarh: पीड़ित परिवारों का ये भी कहना है, कि जब पुलिस और प्रशासन उनकी सुरक्षा नहीं कर सकता है तो उनका मुहल्ला छोड़कर जाना ही उचित रहेगा। क्योंकि वह अपने बच्चों और बेटियों की जान और उनकी इज्जत के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। महिलाओं का कहना है कि वह अपनी बेटियों को डर के साए में बाहर नहीं भेज सकती हैं।

क्या बोली पुलिस?

सीओ द्वतीय एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला दो परिवारों के बीच आपसी विवाद का है। होली के दौरान दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद पोस्टर लगाए गए हैं।

Aligarh: उन्होंने बताया, कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और लोगों को हिदायत दी गई है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल न करें। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।

ये भी पढ़ें..

Ground Report: खारा पानी व टूटी सड़क नहीं होने देती युवाओं की शादी, हल करना तो दूर वोट मांगने भी नहीं पहुंचते जनप्रतिनिधि

Bollywood: बैलगाड़ी से जा रहे किसान को अचानक मिले सनी देओल, देखिए फिर क्या हुआ?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।