Rajasthan: विरांगनाओं पर राजस्थान में घमासान, जयपुर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Rajasthan
Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं के विरोध के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही विरोध रैली  निकाल रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Rajasthan: प्रताप सिंह खाचरियावास- भाजपा पर पुलवामा मामले में राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप

वहीं जयपुर में राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों पर राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि “शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है… अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा। मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा।” 
आपको बता दें कि पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के घर के बाहर तीन दिन से (6 मार्च से) धरना दे रहीं है। एक वीरांगना ने कहा था कि “हमें पता कि हमारा घर कैसे चल रहा है। हम अपने देवर को नौकरी दिलाना चहाते हैं इसमें क्या हम मुख्यमंत्री के बेटे की नौकरी छीन रहे?”
Rajasthan: गौरतलब है कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल बीते बुधवार (8 मार्च) को राज्यपाल से मिलकर वीरांगनाओं को इंसाफ के लिए दखल देने की मांग की थी। भाजपा सांसद किरोणी लाल मीणा ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं के धरना देने के मामले को लेकर कहा था कि “यह सिर्फ मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहती हैं लेकिन वह 10 दिनों से नहीं मिल रहे। हम नहीं चाहते कि प्रदर्शन उग्र हो। गुर्जर आंदोलन में 13 मृतक परिवारों में देवर, भतीजों आदि सदस्यों को नौकरी दी गई थी। जब वहां दे सकते हैं तो यहां देने में क्या दिक़क्त है?”
ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।