Ayushi Murder Case: लाल सूटकेस में मिली लड़की ने एक साल पहले की थी लव मैरिज, घर में विवाद के चलते पिता ने किया था मर्डर

ayushi yadav

Ayushi Murder Case: उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे के सहारे लाल सूटकेस में मिले लड़की के के शव का खुलासा करते हुए उससे जुड़े तमाम राज पुलिस ने खोल दिए हैं। पुलिस की भारी मसक्कत के बाद शव की पहचान दिल्ली की रहने वाली आयुषी यादव के रूप में हुई।

आयुषी यादव का हत्यारा उसका पिता ही निकला, हत्या कराने में मां ब्रजबाला ने भी पूरा सहयोग किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन अब हत्या की वजह का भी पुलिस ने खुलासा किया है।

सूत्रों के मुताबिक हत्या की वजह मां और पिता को बिना बताए शादी करना है। युवती ने साथ पढ़ रहे छात्र छत्रपाल गुर्जर निवासी भरतपुर राजस्थान से आर्य समाज मंदिर में करीब एक साल पहले शादी कर ली थी। बार-बार छुपकर उससे मिलती थी। टोकने पर भी बात न मानने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

Ayushi Murder Case: आयुषी दिल्ली के देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए की छात्रा थी। पुलिस लाइन सभागार में कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, कि पिता नितेश ने 17 नवंबर की दोपहर 2 बजे  मकान नंबर 2461, स्ट्रीट नंबर 65, ब्लॉक ई/2 मोलरबंद एक्सटेंशन, बदरपुर, नई दिल्ली में दो गोलियां मारकर बेटी की हत्या कर दी थी।

पिता नितेश यादव बेटी की हत्या के बाद वह साफ बचना चाहता था। इसलिए प्लान के तहत 11 घंटे तक घर में शव को रखे रखा। पॉलिथीन में पैक करके ट्रॉली बैग में बंद कर लिया। रात का इंतजार किया। 17 नवंबर की देर रात 3 बजे दंपती कार में हाईवे होकर निकले।

Ayushi Murder Case: चालक सीट पर पिता तो बराबर वाली सीट पर मां ब्रजबाला बैठी हुई दिख रही थी। वृंदावन होकर कार से एक्सप्रेसवे पर चढ़े। उसके बाद माइल स्टोन 108 पर कृषि अनुसंधान केंद्र राया में सुबह 6.50 बजे ट्रॉली बैग को सर्विस रोड पर झाड़ियों में फेंक गए।

आयुषी भरतपुर के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी। इसी बात पर आयुषी का मां से झगड़ा हुआ, जिसके बाद मां ने पिता को इसकी सूचना दी। घर आए पिता ने आयुषी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।

Ayushi Murder Case: इसके बाद आवेश में आकर पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से उसको दो गोली मार दी थीं। पुलिस को छानबीन में आयुषी का मैरिज सर्टिफिकेट मिल गया। इसे पुलिस ने बरामद किया है।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: साथी लड़के से करती थी प्यार, समझाने पर बेटी करती थी जलील इसलिए दागी गोलियां

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की पुलिस ने खोली गुत्थी, दिखावटी शान के लिए बाप बना हत्यारा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।