Mathura: पोखर पर धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण, अधिकारियों के चक्कर लगा रहे ग्रामीण बोले- “बाबा कब चलेगा बुलडोजर?”

पोखर की जमीन पर अतिक्रमण

Mathura: उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कर रही है, लेकिन उन्हीं के प्रदेश के जिला व धर्म की नगरी मथुरा के एक गांव की पोखर पर घड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। अधिकारियों को लगातार शिकायत करने से परेशान ग्रामीण अब पूछ रहे हैं कि यहां दबंगों की संपत्ति पर बाबा कब चलेगा बुलडोजर।

मामला मथुरा जिले के ब्लॉक नौहझील के गांव बिरजूगढ़ी का है। यहां गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा पिछले करीब 10 वर्षों से पोखर की सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से सीएम योगी से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन साहब आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी।

ग्रामीणों की मानें तो पोखर का पानी ओवरफ्लो होने पर गांव के प्राथमिक स्कूल में अंदर चला जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। तो कभी पोखर का पानी आम रास्तों पर दिखाई देता है, जिसके कारण गांव के कई रास्ते बंद हो जाते हैं। पीड़ित के मुताबिक क्षेत्रीय मांट विधायक मामले को कभी गंभीरता से नहीं लेते और मथुरा सांसद हेमा मालिनी तक बात पहुंचाने के लिए मुंबई जाना ग्रामीणों के बस की बात नहीं।

वोटों के लालची लोग करा रहे कब्जा

गांव के एक व्यक्ति ने खबर इंडिया से बात करते हुए अपना नाम न खोलने की शर्त पर बताया, कि गांव के ही कुछ राजनीतिक व्यक्ति पोखर की जमीन पर अवैध कब्जा करा रहे हैं। जो कि एक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के कारण कोई ग्रामीण उनके खिलाफ डर से बोल नहीं पाता है।

Mathura: जमीन पर कब्जा करने वालों में अधिकतर समुदाय विशेष के लोग हैं, वोटों के लालच से उन्हें बसाया जा रहा है। एक झोली शिकायती पत्र दिखाकर आगे कहा, कि इतनी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। ग्राम प्रधान अशोक चौधरी ने बताया, कि उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, जिसमें लेखपाल को जांच के आदेश दिए गए हैं। अवैध कब्जाधारियों जल्द ही कार्यवाही होगी।

माफियाओं की सही जगह जेल- विधायक राजेश चौधरी

Mathura: मथुरा की विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया, कि बिरजूगढ़ी में पोखर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जायेगी, अवैध कब्जा मिला तो बुलडोजर चलना तय है। ये योगी का प्रदेश है, किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा।/

ये भी पढ़ें..

Aligarh: सड़क के गहरे गड्ढ़ों ने एक महीने में ले लीं 3 जानें, गहरी नींद में विभागीय अधिकारी

Mathura: PFI का एजेंट बताने वाले फैजल ने श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को दी जान से मारने की धमकी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।