Junaid-Nasir Murder Case: घर में मनने वाले त्यौहार को पुलिस ने मातम में बदल दिया, महापंचायत में राजस्थान पुलिस की टांगें तोड़ने का ऐलान

वही कार जिसमें जुनैद-नासिर के कंकाल मिले

Junaid-Nasir Murder Case: 16 फरवरी को नूंह में मिली जली जली दो लाशों का मामला अब दो राज्यों में पहुंच चुका है। जमकर राजनीति हो रही है। गौ तस्कर जुनैद और नासिर की मौत के आरोपी मोनू मानेसर के साथ श्रीकांत भी हैं। श्रीकांत की मां का आरोप है, कि 17 फरवरी की सुबह राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के घर रेड मारी और इसी दौरान उसकी बीवी के साथ धक्कामुक्की हुई।

श्रीकांत की बीवी 9 महीने की प्रेग्नेंट थी। उन्होंने एक मुर्दा बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को दफना दिया गया था लेकिन, राजस्थान पुलिस पर FIR दर्ज होने के बाद 20 फरवरी को बच्चे की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उधर, मोनू मानेसर के समर्थन में 21 फरवरी को महापंचायत हुई। ये महापंचायतहिंदू महापंचायतके लोगों ने की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। महापंचायत में पुलिस को खुले आम धमकी दी गई और ऐलान किया गया कि अगर पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने आई तो हम उनकी टांगें तोड़ देंगे। नूंह के एसपी  वरुण सिंगला ने बताया, कि इस केस में चोट और मिसकैरेज की धाराएं लगाई गई हैं।

पोता हुआ खुशी होती, पुलिस आई दुख दे गई

मृत बच्चे की दादी यानी आरोपी श्रीकांत की मां रोरोकर कहती हैं, कि पोता पैदा हुआ था। घर में त्यौहार मनता। पुलिस ने सब मातम में बदल दिया। आगे बताती हैं, कि मेरी बहू बिल्कुल ठीक थी। महीने पूरे हो चुके थे। पुलिस वाले उसके कमरे में धड़धड़ाते हुए घुस गए। दरवाजा झटके में खोला। उसी से वह गिर पड़ी। उसके पेट में दरवाजा लगा और पुलिस वालों की कोहनी भी लगी।

कट्टर हिंदू हूं और हिंदू होना गुनाह नहीं

Junaid-Nasir Murder Case: श्रीकांत के पिता का कहना है, कि हमें फंसाने की कोशिश हो रही है। मेरा बेटा क्रिमिनल नहीं है।बेटा के बजरंग दल में  होने के सवाल पर था। पिता बोलते हैं, कि मैं हिंदू हूं और कट्टर हिंदू हूं, बेटा भी है। हिंदू होना कोई गुनाह नहीं। मैं भी आर्यसमाजी हूं। मेरा बेटा हत्या नहीं कर सकता। अगर उसने हत्या की है और यह साबित हो जाए तो उसे फांसी दे दो। पर पहले साबित तो करो।ये कहते हुए वे घर से बाहर चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें..

Junaid-Nasir Murder Case: आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटने से हुई बच्चे के मौत के आरोप में राजस्थान पुलिस पर FIR

International News: कौन है बूढ़ा, जिद्दी, खतरनाक आदमी जो मोदी सरकार को बदलना चाहत है, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।