Junaid-Nasir Murder Case: आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटने से हुई बच्चे के मौत के आरोप में राजस्थान पुलिस पर FIR

जुनैद और नासिर

Junaid-Nasir Murder Case: जुनैदनासिर की हत्या का मामला अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासन भी मामले को नहीं सिमटा पा रहा है। जुनैदनासिर का यह मामला अब हरियाणा वर्सेस राजस्थान होता दिखाई पड़ रहा है। आपको यह तो ज्ञात होगा ही, कि राजस्थान में कांग्रेस और हरियाणा में भाजपा की सत्ता है।  गौ तस्करी को लेकर कथित तौर पर जिंदा जलाए गए जुनैदनासिर मामले में राजस्थान पुलिस ने 17 फरवरी की सुबह साढ़े 3 बजे हत्या के एक आरोपी श्रीकांत पंडित के घर छापा मारा था। श

रीकांत के परिजनों का आरोप है कि राजस्थान पुलिस की मारपीट की वजह से आरोपी की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। जिस पर हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को नूंह (मेवात) के नगीना थाने में राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शिकायत में राजस्थान पुलिस का नाम है। श्रीकांत की मां दुलारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को नवजात बच्चे को श्मशान से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया था।

कौन हैं वो तीन आरोपी?

मंगलवार को हुए खुलासे में पता चला है, कि हत्या के आरोपी रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के इन्फॉर्मर हैं। जो हरियाणा पुलिस के साथ गौ तस्करी के मामले में रेड के वक्त जाते थे। इन तीनों के अलावा मोनू मानेसर और अनिल को इस केस में नामजद किया गया है।

Junaid-Nasir Murder Case: गौरक्षकों के पुलिस इन्फॉर्मर होने के मामले में कुछ पुरानी FIR की कॉपी से इस बात का खुलासा हुआ है कि जनवरी में हरियाणा पुलिस लोकेश सिंगला को साथ लेकर गई थी। इनमें से 4 FIR मेवात (नूंह) जिले के फिरोजपुर झिरका थाने में दर्ज हुई हैं। जुनैदनासिर के परिवार ने यहीं की पुलिस पर हत्याकांड में शामिल होने का शक जताया है।

पुलिस क्या बोली?

आपको बता दें, कि नूंह के SP वरुण सिंगला ने बताया, कि इस केस में चोट और मिसकैरेज की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत में कहा गया है कि 30-40 लोग थे, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद केस में आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी।

महापंचायत में मिली राजस्थान पुलिस को चुनौती

जुनैदनासिर के हत्या के आरोपियों को लेकर राजस्थान पुलिस ने 21 फरवरी को एक बार फिर छापा मारा। राजस्थान पुलिस मामले के एक अन्य आरोपी और हरियाणा गौरक्षा प्रमुख मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए मानेसर गांव पहुंची। मोनू समर्थकों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए दिल्लीजयपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

Junaid-Nasir Murder Case: समर्थकों ने मानेसर में हिंदू महापंचायत भी की। पंचायत में सीधे तौर पर राजस्थान पुलिस को चुनौती दी गई। पंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर के घर अपने पैरों पर तो जरूर आएगी, लेकिन वापस नहीं जा सकेगी। हालांकि महापंचायत के दौरान ही राजस्थान पुलिस ने मोनू के घर छापा मारा था। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने मोनू का हथियार लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें..

International News: कौन है बूढ़ा, जिद्दी, खतरनाक आदमी जो मोदी सरकार को बदलना चाहत है, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

International: बूढ़े, जिद्दी जॉर्ज सोरोस चाहते हैं, दुनिया उनके हिसाब से चले..हम उन देशों में नहीं: एस जयशंकर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।