Meerut: होलिका के लिए चंदा मांग रहे हिंदुओं से मारपीट, मुस्लिमों ने कहा- हमसे भी चंदा लो और मुसलमान बन जाओ

मेरठ में सांप्रदायिक विवाद में तोड़फोड़

Meerut: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में होलिका का चंदा मांग रहे हिंदुओं से धर्मांतरण करने के लिए कहा गया। आरोप है, कि इलाके का पार्षद शहजाद मेवाती और उसके साथ इन सभी लोगों ने चंदा मांगने वाले हिंदू लोगों से कहा कि हमसे भी चंदा ले लो और मुसलमान बन जाओ। बस इसी बात पर शहजाद और अमित गुप्ता दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

क्या है पूरा मामला?

मेरठ में रविवार देर रात होलिका का चंदा मांगने पर दो संप्रदायों में बवाल हो गया। मारपीट के बाद दोनों ओर से आधे घंटे तक पत्थरबाजी हुई। जमकर तोड़फोड़ भी की गई। पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी, एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है।

मामला ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले का है। यहां पीपल के पेड़ के नीचे पिछले 50 सालों से होलिका दहन होता रहा है। इस साल भी होलिका रखी गई है। आयोजन को लेकर क्षेत्र के अमित गुप्ता एजेंसी वाले, सोनू प्रजापति, मुल्लू रविवार को लोगों से चंदा इकट्‌ठा कर रहे थे।

Meerut: लोगों ने यह भी आरोप लगाया है, कि मारपीट करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने होलिका में पैर मारकर उसे अपमानित कर गिरा भी दिया। दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया। सूचना पर ब्रहम्पुरी थाना पुलिस पहुंची इसके बाद अन्य थानों की फोर्स भी पहुंची है। एसपी सिटी भी मौके पर हैं। फोर्स तैनात की गई है।

क्या बोली पुलिस?

Meerut: एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, कि हरिनगर क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। अमित और मुल्लू दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। पूछताछ कर घटना के वास्तविक कारणों का भी पता लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Hindu Temple: ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, 2 महीने में चौथी बार किया गया हमला

Holi Special: काशी में 100 डमरुओं की डम-डम के साथ जलती चिताओं की राख से खेली गई होली

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।