Punjab News: भिंडरावाला तैयार करने की कोशिश में पाकिस्तान, पंजाब से जम्मू तक आग में झोंकने की साजिश, जांच एजेंसी सतर्क

प्रतीकात्मक फोटो

Punjab News: पाकिस्तान अपनी करतूतों से कभी बाझ नहीं आता। एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे आकाओं ने पंजाब से लेकर जम्मू तक को सुलगाने की साजिश रची है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में बनाए गए आंतकी अपराधी गठजोड़ को अपनी सफलता मान रही है और अब वह पंजाब और जम्मू को दहलाने के लिए एक बार फिर खालिस्तान का भूत जिंदा करना चाहती है। पंजाब से लेकर जम्मू तक फिर एक बार भिंडरावाला तैयार करने की कोशिश की जा रही है। जिसे सुन जांच एजेंसियों ने कान खड़े हो गये हैं, साथ ही जांच में जुट गई हैं।

कट्टरवादी सिख संगठनों ने इस बैठक में लिया था हिस्सा

चंडीगढ़ में खुफिया एजेंसियों की कुछ दिन पहले हुई बैठक में इस बाबत जुटाई गई जानकारी में अनेक सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। दस्तावेजों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात आतंकवादी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा के निर्देश पर चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई गई।

Punjab News: इस बैठक में अनेक कट्टरवादी सिख संगठनों ने भाग लिया। इस बैठक में लगभग 100 लोग मौजूद थे और इस में हवारा कमेटी, वारिस पंजाब दे और अकाल यूथ के नेता भी शामिल थे। खुफिया रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है, कि इस बैठक में पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए खालिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हुई।

आईएसआई ने खालिस्तानी मुद्दे को जिंदा करने की दी थी सलाह       

आपको बता दें, कि पाकिस्तानी आकाओं ने अपने संपर्क में रहने वाले सिख आंतकी नेताओं को निर्देश दिए हैं, कि खालिस्तान मुद्दे को एक बार जिंदा किया जा सकता है। पंजाब से जम्मू तक आंतकी अपराधी गठजोड़ को एक नया सहयोगी दिया जा सकता है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली इस सूचना के बाद तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को इस बाबत जानकारी एकत्र करने को कहा गया है।

खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक इस मामले में कट्टरपंथी सिख संगठन वारिस पंजाब दे के नए मुखिया अमृतपाल सिंह ने दमदमी टकसाल अमृतसर के एक पूर्व नेता से मुलाकात की थी। यह नेता जम्मू का रहने वाला बताया जाता है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मुलाकात अकाली दल अमृतसर के मुखिया सांसद सिमरनजीत सिह मान के यहां हुई थी।

Punjab News: इस बैठक के दौरान अमृतपाल ने जम्मू में रहने वाले इस नेता से जानना चाहा कि वहां के युवा सिखों की मानसिकता क्या है। उसने अपनी योजना बताते हुए कहा कि वह जम्मू में अपनी जैसी मानसिकता वाले ऐसे युवा सिखों से मुलाकात करना चाहता है जो अपनी जान सिख पंथ के लिए दे सकें।

ये भी पढ़ें..

NIA Big Expose: भारत पर हमला करवाने की फिराक में दाऊद, पाकिस्तान से दुबई के रास्ते मुंबई भेजे जा रहे पैसे

Pakistan govt Account Ban: PFI के बाद पाकिस्तान सरकार का भी ऑफिशियल अकाउंट भी हुआ बैन, भारत सरकार ने लिया था फैसला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।