UP News: बसपा सरकार में पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी याकूब कुरैशी, पत्नी समेत दोनों बच्चों पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट

UP News

Written By- Aniket sardana…

UP News: गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे मीट कारोबारी और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदर्मा दर्ज हो चुका हैं। माना जा रहा है कि गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने से अब फरार याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों और पत्नी की मुसीबतें और बढ़े गई है।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटे पिछले कई महीने से फरार चल रहे हैं। याकुब कुरैशी और उसके बेटों फिरोज कुरैशी,इमरान कुरैशी का कोई सुराग नहीं लगा है।

मीट कारोबारी और बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी,उनकी पत्नी संजीदा बेगम और दोनों बेटों इमरान,फिरोज पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दि है। इसके अलावा अन्य 17 लोगों पर भी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

सभी 17 लोगों पर देर रात मेरठ के थाना खरखौदा में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया है। अब पुलिस फरार चल रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की अवैध संपत्ति धुंदने में जुटी हुई है। याकूब कुरैशी की संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी।

UP News:  पुलिस, प्रशासन सहित STF विभाग की संयुक्त टीम ने 31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में छापा मारा था। फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग की जा रही थी। इस मामले में दस लोग मौके से गिरफ्तार हुए थे।

इस मामले में मीट कारोबारी याकूब कुरैशी, उनके दोनों बेटे इमरान व फिरोज सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद याकूब कुरैशी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

UP News:  SSP रोहित सिंह सजवान ने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में याकूब कुरैशी के फैक्टरी मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब व फैजान को भी आरोपी बनाया गया हैं।

ये भी पढ़ें…

Up News: गड्ढ़ा मुक्त सड़कों की बात करने वाले योगी के प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलते-चलते 5 फीट सड़क में धंसा युवक
Delhi Crime News:10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप मोहम्मद अरमान गिरफ्तार,पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।