Anup Soni: क्राइम पेट्रोल के नरेटर ने टीवी का सफर कैसे तय किया, इस शो की वजह से कुछ और नहीं…

Anup Soni: करीब तीन-चार साल पहले अनूप सोनी ने क्राइम पेट्रोल छोड़ दिया था, फिर भी उनका ‘सतर्क रहें, सावधान रहें’ जनता के ज़ेहन में ज़िंदा है। भुवन बाम ने अपनी सीरीज़ ‘ढिंढोरा’ में उन्हें ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसा रोल दिया था। अनूप के क्राइम शो पर खूब मीम बनते हैं। हाल ही में अनूप ने बताया कि वो शो में बहुत चलते थे। इस पर मीम बना कि वो अपनी सैलरी किलोमीटर के हिसाब से तय करते हैं। बैठकी के हालिया एपिसोड में अनूप सोनी ने अपनी ज़िंदगी और करियर पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया किस वजह से इतना पॉपुलर शो छोड़ा।

Anup Soni: आगे का सफर कैसे तय किया?

उन्होंने कहा- उस वक्त इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन और मेन साइड आर्टिस्ट को प्रोड्यूसर या डायरेक्टर कास्ट करते थे। बाकी साइड आर्टिस्ट को कास्टिंग डायरेक्टर कास्ट करते थे। ऐसे में मैं और बाकी साथी फेमस कास्टिंग डायरेक्टर की तलाश करने लगे। यहां भी बात नहीं बनी। बीतते वक्त के साथ मन में सवाल उठने लगा कि यह करने तो मुंबई नहीं आया था। हर जगह सिर्फ और सिर्फ धक्के ही मिल रहे थे। मुंबई छोड़ वापस घर जाने का भी ख्याल आने लगा था। खुद से कहता था कि ऐसी लाइफ तो मैं डिजर्व नहीं करता। अच्छा खाना भी नसीब नहीं होता था।

अनूप सोनी के बारे में

अनूप सोनी का जन्म 30 जनवरी 1975 को पंजाब के लुधियाना राज्य में हुआ था। उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अनूप ने हमेशा से एक्टर बनने का सपना देखा था और इसके लिए उन्होंने NSD में दाखिला लिया था। यहां एक्टिंग के गुण सीखने के बाद, उन्होंने ‘सी हॉक्स’ और ‘साया’ जैसे कुछ टीवी धारावाहिक किए।

अनूप सोनी का मुश्किल दौर

अनूप सोनी जब मुंबई आए तो सभी बड़े लोगों ने उनसे कहा कि अब तो लगना पड़ेगा। मगर जब फिल्मों का माहौल देखा तो उनका मन खट्टा हो गया। अनूप को एहसास हुआ कि वो तो एक्टर नहीं बन पाएंगे। उनके मन में कई बार ये भी आया कि आखिर वो अपनी लाइफ में कर क्या रहे हैं। रहने-खाने का कुछ पता नहीं था। पेरेंट्स से भी पैसे नहीं मांग सकते थे। भरे पापा सरकारी नौकरी वाले थे।

अनूप सोनी के पास खुद का फोटोशूट कराने के लिए रुपये नहीं थे। उन्होंने अपनी पुरानी फोटोज का जो एक फोल्डर तैयार किया था वो भी एक दिन बारिश में भीग गया था। डायरेक्टर को दिखाने के लिए कुछ बचा नहीं था। उनको समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। इस दौरान अनूप बहुत डिप्रेसिव महसूस कर रहे थे। मगर अनुभव सिन्हा के एक शो ने उनकी किस्मत पलटी और इसके बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया।

अनूप सोनी की फिल्में

अनूप सोनी के लिए ‘क्राइम पेट्रोल’ जैकपॉट से कम नहीं था। वह आज भी इस शो का हिस्सा हैं। हां लोगों को ये भले लगता है कि इस शो को करने से वो एक्टर नहीं रहे। मगर आज भी वो वेब सीरीज और फिल्म में नजर आते रहते हैं। वह हाल ही में रिलीज हुई ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ में भी नजर आ चुके हैं। अनूप सोनी ने दो बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी रितु सोनी थीं, जिनसे उन्होंने 1999 में शादी की। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं: जोया (जन्म 2004) और मायरा (जन्म 2008)। 2010 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने राज बब्बर की बेटी से शादी कर ली।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Supreme Court: CJI ने SBI को लगाई फटकार, आदेश ना मानने पर उठाए सवाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।