International Yoga Day: 21 जून को पीएम मोदी UN मुख्यालय में योग सेशन का करेंगे नेतृत्व, योग का दुनिया में लहराएंगे परचम

International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। योग’ संस्कृत का शब्द है और इसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना, जो शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में रखा था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है.एक समग्र दृष्टिकोण जो हमारे स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए मूल्यवान है। योग केवल व्यायाम के बारे में नहीं है, यह अपने आप में विश्व और प्रकृति के साथ एकता की भावना को खोजने का एक तरीका है।’

पीएम मोदी ने रखा था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लक्ष्य योगाभ्यास के अनेक लाभ के बारे में दुनियाभर में जागरुकता फैलाना है। योग के लाभ को देखते हुए दिसंबर, 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल पहले पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद यह पहली बार होगा जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, यह एक ऐतिहासिक दिन होगा।

योग दिवस में इनके भाग लेने की उम्मीद

ऐतिहासिक योग सत्र में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। सलाहकार मेहमानों और उपस्थित लोगों को विशेष सत्र के लिए योग के अनुकूल पोशाक पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है और कहा कि सत्र के दौरान योग मैट प्रदान किए जाएंगे।संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “मैं अगले सप्ताह यूएनएचक्यू नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने को लेकर उत्सुक हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 जून 2023 तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।मोदी 23 जून को वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के केवल आमंत्र‍ित डायस्पोरा नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे.

विकास खन्ना ने ट्वीट कर वीडियो में कही बड़ी बात

विकास खन्ना ने कहा, ‘पिछले लगभग 25 सालों से अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय के रूप में, मैं वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वह दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक सेतु रहे हैं.’ खन्ना ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो संदेश में कहा क‍ि उन्होंने हमें अवसर दिए हैं, उन्होंने हमें आवाज दी है और हमें अमेरिका में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी दिया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Mumbai: कंदाविली के स्कूल में प्रार्थना में लगी अजान पर मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच शुरू
Aurangzeb Image Issue: महाराष्ट्र के लातूर में फिर जागा औरंगजेब का जिन्न! एक शख्स गिरफ्तार

By खबर इंडिया स्टाफ