Mumbai: कंदाविली के स्कूल में प्रार्थना में लगी अजान पर मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच शुरू

Mumbai

Mumbai: महाराष्ट्र में अभी मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर को लेकर सांप्रदायिक तनाव चरम सीमा पर है। गत गुरूवार 15 जून को लातुर के किल्लारी गाँव में एक शख्स ने औरंगजेब की तस्वीर वाला स्टेटस मोबाईल पर लगाया ही था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया। इसको लेकर लातूर क्षेत्र में उस मुस्लिम शख्स के खिलाफ प्रदर्शन किया। लातूर पुलिस ने औरंगजेब की तस्वीर मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया और अब मुंबई के कांदिवली इलाके में एक स्कूल पर गंभीर आरोप लगा है कि स्कूल प्रशासन ने सुबह की प्रार्थना में आजान लगवाई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में स्कूल की सुबह वाली प्रार्थना के दौरान आजान की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया।

Mumbai: इस पर मुंबई पुलिस के डीसीपी अजय बंसल ने बताया कि “ऐसी सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि कांदिवली के स्कूल में सुबह की प्रार्थना में अजान बजाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।”

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता के.एस ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दिया था।  मंगलुरु में सोमवार को ईश्वरप्पा ने कहा, कि क्या अल्लाह बहरा है, जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है। अजान की आवाज से मुझे सिरदर्द होता है।

अजान लंबे समय से बहस का विषय रहा है। इसे लेकर एक वर्ग का तर्क है, कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल अन्य धर्मों के लोगों को परेशान कर सकता है। इसे लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने पिछले साल मस्जिदों को कोई निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था, कि अजान से अन्य धर्मों के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने वाली दलील को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें…

Aurangzeb Image Issue: महाराष्ट्र के लातूर में फिर जागा औरंगजेब का जिन्न! एक शख्स गिरफ्तार
MQ-9: अमेरिका ने जिस ड्रोन से अलकायदा चीफ को मारा ऐसे 30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।