Up News: अलीगढ़ के गांव बाजौता में डेंगू का प्रकोप 18 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने सीएम से लगाई गुहार

aligarh hospital photo

Up News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के गांव बाजौता में डेंगू ने इस कदर अपने पैर पसारें हैं, कि हर घर में बीमार लोगों की चारपाई पड़ी हैं। डेंगू से हुई लोगों की मौतों की वजह से लोग सहमे हुए हैं। जिला के तमाम अस्पतालों में डेंगू से ग्रसित मरीजों का ईलाज जारी है। गांव के ही राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। उन्होंने बताया, कि गांव में करीब 100 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं।

जो कि अब तक गांव में 18 लोगों की मौत डेंगू या हल्के बुखार के कारण पिछले करीब 36 दिनों में हो चुकी है। जिनमें बुजुर्ग, जवान पुरुष व महिलाएं भी शामिल हैं। राहुल कुमार का कहना है, कि कई बार स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा है।

Up News: आपको बता दें, कि बीती रात गांव बाजौता में 2 महिलाओं की मौत हुई है, जिनमें 24 वर्षीय कमलेश पति हरेंद्र सिंह जिनके पेट में 8 माह का बच्चा भी था। तो वहीं बी.फार्मा की 22 वर्षीय छात्रा सपना चौधरी पुत्री लोकेंद्र चौधरी की मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है। इससे पहले योगेंद्री पति योगेश व हमवीर सिंह और किशन सिंह, छिद्दी सिंह, गजन सिंह, सलमा बेगम, जगपाल सिंह की भी डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई।

Up News: टप्पल सीएचसी प्रभारी बृजेश कुमार के मुताबिक गांव में जिला स्तरीय टीम भी जांच कर चुकी है। लगातार एंटी बेक्टेरिया का छिड़काव भी जारी है। गांव में 15 से 20 लोग डेंगू की चपेट में हैं। मौत होने की अभी हमारे पास कोई सूचना नहीं है। आने वाले दिनों में भी लगातार हमारी टीम गांव पर नजरें बनाये रखेगी। हालात काबू में हैं।

ये भी पढ़ें..

Up News: इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर पड़े मरीज के जिस्म से निकलते लहू को चाटता रहा कुत्ता, योगी जी ये कैसी लापरवाही?

Delhi News: एनसीआर की जहरीली हवा से सुप्रीम कोर्ट का घुटने लगा दम, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।