Delhi News: एनसीआर की जहरीली हवा से सुप्रीम कोर्ट का घुटने लगा दम, 10 नवंबर को होगी सुनवाई

air pollution, delhi, supreme court

Delhi News: एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से दिल्ली की जनता का अब दम घुटने लगा है। हालांकि हवा में जहर घुलने का मुख्य कारण पंजाब में जलती पराली को बताया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि एनसीआर का एक्यूआई 500 पार चला गया है। अब इस बढ़ते प्रदूषण के मामले ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे जा खट-खटाये हैं। प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश देने की मांग वाली एक याचिका पर कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होगी।

देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दीवाली से पहले से ही खराब होने लगी थी। लेकिन अब इतनी खराब हो चुकी है, कि आंखों में जलन होने के साथ सांस लेना भी दूभर हो रहा है। स्वस्थ लोग भी बीमार पड़ने लगे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब में जलती पराली को ही दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का कारण माना है। गंभीर स्तर पर चलते वायु प्रदूषण के कारण केजरीवाल ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

पंजाब में जलती पराली के लिए केजरीवाल खुद जिम्मेदार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि पंजाब में पराली जल रही है, तो इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। क्योंकि वहां पर हमारी सरकार है। आगे कहा कि इस मामले में किसानों के साथ मिलकर कई कदम उठाए जाएंगे और अगले साल तक इसके नतीजे दिख जाएंगे।

Delhi News: सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे ऊपर उंगली उठाने का सवाल नहीं है। हम मानते हैं पंजाब में पराली जल रही है। लेकिन जब तक किसान को समाधान नहीं मिलेगा तो वो क्या करेगा। उसकी ज़िम्मेदार नहीं है। हम इसकी ज़िम्मेदारी लेते हैं अगर पंजाब में पराली जल रही है तो मान सरकार ने कई कदम उठाये है। कुछ सफलता मिली, कुछ नहीं। इसमें कोई ब्लेम गेम नहीं है। पराली जल रही है उसके लिये हम ज़िम्मेदार हैं, ये हम मानते हैं।

ये भी पढ़ें..

Delhi News: प्रदूषण की चादर से ढ़की दिल्ली, आंखों में जलन तो सांस लेने जैसी समस्या से जूझ रहे लोग

Red Fort News: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, अशफाक की फांसी की सजा बरकरार, लाल किले पर किया था हमला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।