18 OTT: सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने वाले ये प्लेटफॉर्म किए ब्लॉक, वेबसाइट्स पर भी होगी कार्रवाई

18 OTT

18 OTT: OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन उठाया है। गुरुवार को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल एप्स (सात गूगल प्ले स्टोर और तीन ऐप्पल ऐप स्टोर की) और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ मौकों पर पॉर्न कंटेंट भी परोसा गया था। केंद्र की ओर से यह एक्शन तब लिया गया है।

18 OTT: प्लेटफॉर्म पर कब हुई कार्रवाई 

यह कार्रवाई 14 मार्च, 2024 को दिल्ली के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की एक घोषणा के माध्यम से सामने आई, जिसमें रचनात्मक स्वतंत्रता की आड़ में सामाजिक मूल्यों से समझौता करने वाली सामग्री के खिलाफ सरकार के रुख को उजागर किया गया। बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पहले से ही ओटीटी प्लेटफार्मों पर गंदे कंटेंट को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं और हमेशा उन्होंने रचनात्मकता और अश्लीलता के बीच एक रेखा खींचने की आवश्यकता पर बल दिया है।

मीडिया और मनोरंजन, महिलाओं के अधिकारों और बाल संरक्षण में अन्य मंत्रालयों और डोमेन विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद, इन प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने का निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया।

ये OTT प्लेटफॉर्म्स किए गए ब्लॉक

ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले. OTT के अश्लील कंटेंट पर मोदी सरकार सख्त! 18 प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक, 19 साइट्स-10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ भी एक्शन लिया गया। इससे पहले भी भारत सरकार ने 20 जून 2023 को नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन डालने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए निर्देश दिए थे और कहा था कि वह पहले अपनी सामग्री की स्वतंत्र रूप से समीक्षा कर ले इसके बाद ही इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाए।

विचाराधीन सामग्री आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित कई कानूनों का उल्लंघन करती पाई गई है। यह कदम डिजिटल क्षेत्र में रेगुलेट कंटेंट करने और शालीनता और वैधता के मानकों को बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

क्या होता है OTT?

ओटीटी का मतलब ओवर दि टॉप होता है। यानी वह टेक्नोलॉजी (ओटीटी सेवा या प्लेटफॉर्म) जो इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस के जरिए यूजर्स को कंटेंट मुहैया कराती है। मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया में ओटीटी को सामान्य तौर पर वीडियो केंटेट के संदर्भ में जाना, देखा और समझा जाता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

CM Yogi बोले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपट रही है हमारी सरकार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।