Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद पर भड़के अनुराग ठाकुर, अपरिपक्व है राहुल गांधी; उनका आचरण शर्मनाक

Rahul Gandhi: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता वीडियो बना रहे थे, इससे पता चलता है कि वे संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कितने ईमानदार हैं। उन्होंने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि संस्था का मजाक उड़ाया है।

Rahul Gandhi: वह राज्य सभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति हैं, वह जाट और किसान समुदाय से आते हैं, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमक्री करने पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को मीडिया में कही है।

INDI गठबंधन सांस्कृतिक विभाजन पैदा कर रहा…

Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, INDI गठबंधन उत्तर और दक्षिण का विभाजन, सांस्कृतिक विभाजन पैदा कर रहा है। 3 राज्यों में चुनावों की विफलता के बाद, उनका मनोबल गिर गया है। देश उन्हें चाहता था संसद में हुई घटना के दौरान एकजुट रहें। वे सिर्फ संसद के बाहर खड़े होकर भारत के उपराष्ट्रपति की नकल करना चाहते हैं।

यह शर्मनाक है। दरअसल बीते दिन मंगलवार को संसद के मकर द्वार पर निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन से तृणमूल सांसद का वीडियो बनाया। जैसे ही संसद दोपहर 12 बजे शुरू हुई। जगदीप धनखड़ ने मामले को संज्ञान में लिया।

INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धटनास्थल पर पहुंचे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा।

वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी! इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।

अपरिपक्व हैं राहुल गांधी

Rahul Gandhi: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व, गैर-गंभीर और अलोकतांत्रिक हैं। उनका आचरण चाहे सदन के अंदर हों या बाहर, यह शर्मनाक करने वाला है। राहुल गांधी ने जो किया उसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। अगर एक सांसद ने गलत काम किया है तो उन्हें उसमें शामिल होने के बजाय उसे रोकना चाहिए था। माफी मांगने के बजाय वे आरोप लगा रहे हैं।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बोले पीएम मोदी, 22 जनवरी मेरे लिए खास दिन
Sanjay Singh Bail Reject: जेल में ही न्यू ईयर मनाएंगे आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।