Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बोले पीएम मोदी, 22 जनवरी मेरे लिए खास दिन

Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 जैसे-जैसे पास आती जा रही है। ऐसे-ऐसे अब बस चारों तरफ एक ही नारा सुनाई दे रहा है “हर घर अयोध्या, हर घर राम।” भगवान राम का भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उत्तर प्रदेश का अयोध्या शहर देश सहित दूनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Ram Mandir: आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी।वहीं पीएम मोदी ने देश को एक संदेश दिया है। राम मंदिर के उद्घाटन का दिन 22 जनवरी मेरे लिए बहुत खास है।

Ram Mandir: ये जो खुशी है ना ये सिर्फ मोदी की खुशी है, या अकेले अयोध्या की खुशी है। उस दिन पूरा हिंदुस्तान सोचेगा कि मेरे घर प्रभु राम आ रहे हैं। उस हर घर अयोध्या होगी, हर घर राम आएंगे। वहीं, अयोध्या में श्री राम और राम मंदिर की मॉडल चाबी, अंगूठी आदि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

जोधपुर से भेजा गया 600 किलो देसी घी

Ram Mandir: राम मंदिर में अखंड ज्योति को प्रज्जवलित करने के लिए राजस्थान के जोधपुर से 6 कुण्टल यानी (600 किलो) देसी घी को अयोध्या भेजा जा रहा है। इसे पांच बैलों वाले रथों में 108 कलश में भरकर अयोध्या भेजा जा रहा है। इसके साथ ही 108 छोटे शिवलिगं भी भेजे जा रहे है।

वहीं मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही सीएम डॉ. मोहन यादव काफी चर्चाओं में बने हुए हैं कभी वे जनता के बीच में जाकर उनका हाल-चाल जानते हुए नजर आते हैं तो कभी वह खुले मंच से अपनी आगामी रणनीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाते हुए नजर आते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के जहां-जहां पांव पड़े, लीलाएं रचीं, उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव बोले- एमपी में भगवान कृष्ण से संबंधित…

Ram Mandir: सीएम मोहन यादव ने कहा ”मध्य प्रदेश के अंदर जहां-जहां भगवान कृष्ण के पांव पड़े हैं, जहां-जहां लीला रची है चाहे वो अपना उज्जैन जहां उन्होंने 64 कला विद्या सीखी, इंदौर के पास की वो पहाड़ी जहां परसुराम भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र देते हैं वो सारे स्थान तीर्थ के रूप में डेवलप करेंगे ये हमारी सरकार का नियम है और हम इस सारी निर्णयों के लिए सरकार में आए हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Pakistan Election 2024: चुनाव आयोग ने बढ़ाया नामांकन दाखिल करने का समय, पहले 22 दिसंबर थी आखिरी डेट
Sakshi Malik Retirement: महिला पहलवान के सन्यास पर बोले I.N.D.I गठबंधन के नेता, BJP का नारा- बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को..

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।