Gadar 2: फिल्म बनने में क्यों लगे 22 साल, अनिल शर्मा ने बताई इसके पीछे की कहानी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

sakhina

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है और दर्शक भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीज़र देख लोगों की एक्साइटमेंट फिल्म को देखने के लिए और बढ़ गई हैं। गदर में सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रूप में नजर आई थी। दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब गदर 2 की कहानी, वहीं से शुरू होगी, जहां से 2001 में छोड़ा गया था।

2001 में ‘गदर’ आने के 22 साल बाद अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है, जिसको लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू  में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें ‘गदर 2’ को बनाने में इतना समय क्यों लगा।

‘गदर 2’ के लिए लिखी गई थी 50 कहानियां

Gadar 2: ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा काफी समय से हो रही थी, लेकिन फिल्म का निर्माण नहीं हो पा रहा था।अब शर्मा ने खुद इस बात से पर्दा उठाया है कि कहानी की वजह से उन्हें ‘गदर 2’ को लाने में 22 साल का समय लग गया। उन्होंने बताया कि वह फिल्म को जल्दी लाना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिल रही थी।

फिल्म के लिए 50 कहानियां लिखी गई थी, लेकिन वे उन्हें पसंद नहीं आई। आपको बता दे की ई टाइम्स के साथ खास बातचीत के दौरान निर्देशक शर्मा ने कहा, “ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि मैं सिर्फ ‘गदर’ के नाम का उपयोग करके कुछ भी नहीं बनाना चाहता था।”उन्होंने कहा, “मैं तारा सिंह और सकीना की एक वास्तविक कहानी पर्दे पर लाना चाहता था, जो पिछली कहानी को आगे बढ़ाए और लोगों को भी पसंद आए। मैंने लगभग 50 कहानियां सुनी होंगी, लेकिन किसी को सुनकर मुझे मजा नहीं आ रहा था।”

आखिर में कैसे मिली गदर 2 की कहानी

Gadar 2: “एक दिन, पिछले साल, शक्तिमान शर्मा के को-राइटर और मोस्ट ट्रस्टेड लेफ्टिनेंट घर आए और मुझसे 10 मिनट के लिए अलग आने को कहा और कहा कि उनके पास ‘गदर 2’ की कहानी है। उनके चेहरे पर मुस्कान थी और मैं समझ गया कि उनके पास कुछ बढ़िया कहानी है। शक्तिमान एक ऐसा व्यक्ति है जो जानता है कि वह कब निश्चित है और कब नहीं- और इतने सालों तक उसके साथ काम करने के बाद, मुझे पता था कि एक कहानी का न्यायोचित पटाखा तैयार था”।

शर्मा कहते हैं कि अगली बात यह थी कि उन्होंने उन लोगों को सूचित किया जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। “मैंने अपनी पत्नी, सनी देओल और ज़ी स्टूडियोज को खुशखबरी सुनाई। और उन सभी को यह पसंद आया। इसके बाद जब शर्मा से सवाल किया गया कि अगर सनी या अमीषा को कहानी पसंद नहीं आई होती तो वह क्या करते?

इस पर उन्होंने कहा, “मैं जानता था कि गदर 2 तारा सिंह  और सकीना  के जीवन का भाग 2 होगी। मैं इन दोनों के बिना इसे नहीं बना सकता था।”‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: मोदी अगर जीत गए चुनाव तो फिर कभी नहीं होगें… दिल्ली अध्यादेश पर बोले संजय सिंह
PM Modi US visit: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिए तोहफे, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ