West Bengal News: पूर्व CM की बेटी सुचेतना से कैसे बनी सुचेतन, ऐसा क्या हुआ पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Bengal

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी ने लिंग परिवर्तन कराने का फैसला किया है। 41 वर्षीय सुचेतना भट्टाचार्य ने घोषणा की है कि वह पुरुष बनने के लिए ऑपरेशन कराना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह लेने के साथ-साथ वे मनोचिकित्सकों के साथ इस प्रक्रिया के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र तैयार कर रहे हैं।

सुचेतन’ के नाम से जानी जाएगी सुचेतना

West Bengal News: मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार एहसास हुआ कि वह मानसिक रूप से एक पुरुष थीं और अब वह शारीरिक रूप से एक पुरुष बनना चाहती हैं और सुचेतना से सुचेतन बनना चाहती हैं। “माता-पिता को बचपन से ही त्रुटि के बारे में पता होता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह फैसला उनकी सहमति से ही लिया।

मानसिक रूप से मैं एक ट्रांसमैन हूं’ सुचेतना ने कहा, ”पिता बचपन से ही इस बात से परिचित हैं। यह सिर्फ और सिर्फ मेरा फैसला है कि मैं सभी से यह अपील करना चाहती हूं कि इस खबर को गलत तरीके से पेश ना किया जाए। यह मेरा संघर्ष है और मैं खुद ही इससे लड़ना चाहती हूं। कभी  देर हो जाना अच्छा है कई लोगों ने इसमें मेरा समर्थन किया है तो कई लोगों ने हंगामा भी किया मानसिक रूप से मैं एक ट्रांसमैन हूं और शारीरिक रूप से भी मैं वही बनना चाहता हूं।”

सुचेतना के इस कदम से समाज पर क्या पड़ेगा बड़ा असर ?

West Bengal News: अभिनेत्री और अधिकार कार्यकर्ता उषाशी चक्रवर्ती ने बताया कि सुचेतना जैसी किसी व्यक्ति के लिए, जिनके पिता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे, इतने साहस के साथ सामने आना और इस तरह के फैसले की घोषणा करना आसान नहीं है। उषाशी ने बताया मुझे लगता है कि सुचेतना द्वारा उठाया गया यह साहसिक कदम कई अन्य लोगों को पर्दे से बाहर आने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

बहुत से लोग खुलकर बोलने से डरते हैं जितने ज्यादा लोग आगे आएंगे इस मुद्दे पर सामाजिक आंदोलन उतना ही मजबूत होगा। सुचेतना जैसे लोगों द्वारा उठाए गए कदमों का निश्चित रूप से समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।”

कोलकात्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील कौशिक गुप्ता ने की सराहना कोलकात्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील और कोलकात्ता में एलजीबीटीक्यआंदोलन के एक प्रमुख चेहरे कौशिक गुप्ता भी इस बिंदु पर उषाशी चक्रवर्ती की बात से सहमत दिखे। गुप्ता ने कहा कि विचार पसंद की आजादी और अभिव्यक्ति  की आजादी स्थापित करना है।

पहले भी सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराने वाले लोगों के मामले सामने आए हैं। दूसरों को बाहर आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनकी पहल समान रूप से सराहनीय है। लेकिन जब एक प्रतिष्ठित बैकग्राउंड से आने वाला व्यक्ति इस तरह के मुद्दे पर खुलकर बात करता है, तो इसका समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gadar 2: फिल्म बनने में क्यों लगे 22 साल, अनिल शर्मा ने बताई इसके पीछे की कहानी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
PM Modi US Visit: पीएम मोदी व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में होंगे शामिल, डिनर में खास तरीके के भारतीय और विदेशीं व्यंजनों को परोसा जाएगा

By खबर इंडिया स्टाफ