Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, लोकसभा चुनाव से पहले लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। यह इमरजेंसी कैबिनेट की मीटिंग आज 7 मार्च 2024 को शाम 4 बजे से बुलाई गई है, जिसमें बिजली पर मिल रही सब्सिडी और अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव से पहले AAP चल सकती है बड़ा दांव

ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार कोई बड़ा दांव चलने की तैयारी में है। आपको बता दें कि आगामी वित्त वर्ष के लिए बिजली क्षेत्र के लिए 3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार बिजली सब्सिडी स्कीम पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। मुफ्त बिजली और पानी के वादे के साथ दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कमाल कर चुकी आम आदमी पार्टी लोकसभा की लड़ाई में जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।

ऊर्जा विभाग के लिए 3353 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव

आपको बता दें जानकारी के लिए बता दे कि 4 मार्च 2024 को केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने इस वित्त वर्ष में ऊर्जा विभाग के लिए 3353 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा था। दिल्ली में 58 लाख 86 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं और इनमें से 68.33% उपभोक्ता सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं।

साल 2023 में लगभग 3 करोड़ 40 लाख उपभोक्ताओं को जीरो बिजली के बिल जारी किए गए थे। इस समय 40 लाख 22 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी का लाभ मिल रहा है।

लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने तेज की तैयारियां

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को अपने पाले में खीचने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया है। दिल्ली सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने की घोषणा की है।

आप संगठन महामंत्री बोले बीजेपी से सीधी टक्कर

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पाठक ने कहा था कि इस बार का लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव से अलग है। अब हमारी भाजपा से सीधी टक्कर है। पहले जरूर त्रिकोणीय मुकाबला होता था। वहीं, एक तरफ है बीजेपी है और दूसरी तरफ I.N.D.I.A. गठबंधन और आम आदमी पार्टी है।

उन्होंने बताया कि हम I.N.D.I.A. गठबंधन की वजह से बीजेपी से वोट शेयर में बराबर आ गए हैं। दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में एक तरफा अरविंद केजरीवाल को वोट डाले थे। इस बार लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-
पंडित गोविंद बल्लभ पंत: भारत रत्न और यूपी के प्रथम सीएम की 63वीं पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।