विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“मोदी की गारंटी यानि…”

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में  ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कश्मीर का इंतजार दशकों से था।ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है। नए J@K के लोगों में अब सकुन से रह रहे है। मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी, आज देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी ने जो कह दिया वो कर के दिखाता है।

पीएम मोदी: विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता…

पीएम मोदी ने कहा कि “चलो इंडिया अभियान शुरू हो रहा है। 40 पर्यटन स्थलों को विकसित करेंगे। योजनाओं का लाभ J@K के लोगों को मिलेगा। इससे कश्मीर की अर्थव्यव्स्था मजबूत होगी। कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। जम्मू कश्मीर तेजी से आगे बढ़ रहा है और साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है। जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है। इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है।”

पीएम मोदी:आपका दिल जीतने की पूरी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं। मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।”

पीएम मोदी: जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो…

पीएम मोदी ने कहा, “जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं….जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है। जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है।”

पीएम मोदी:कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं। 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है। ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: शिखरों पर शांति और विकास की…

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया है। तीन दशकों तक जिस कश्मीर की वादी को आतंकवाद और अलगाववाद से लहूलुहान किया गया था वहां के शिखरों पर शांति और विकास की ध्वज लहलहा रही है।”

ये भी पढ़ें…

जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी का आज कश्मीर दौरा, 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
पंडित गोविंद बल्लभ पंत: भारत रत्न और यूपी के प्रथम सीएम की 63वीं पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।