Uttar Pradesh: 13 हजार मदरसों की होगी जांच, SIT को रिपोर्ट सौंपने की खबरों पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश में 13 हज़ार अवैध मदरसों को बंद किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बनी एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में 13 हज़ार मदरसों को अवैध बताया गया है। खासकर नेपाल की सीमा से लगे मदरसों को बंद करने की एसआईटी ने इपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है। जानकारी के मुताबिक एसआईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अवैध मदरसे पिछले 20 साल में खाड़ी देशों की मदद से बनाए गए हैं।

शिक्षा की आड़ में देश के खिलाफ काम की इजाजत नहीं

वहीं उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों पर SIT द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने की खबरों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोई सवाल नहीं है। लेकिन शिक्षा की आड़ में अगर देश के खिलाफ गतिविधियां होगी तो जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

भारत-नेपाल सीमा पर बने है सबसे ज्यादा अवैध मदरसे

जानकारी के मुताबिक एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा अवैध मदरसे भारत नेपाल सीमा पर बसे 7 जिलों में है इसमें बहराइच, श्रावस्ती और महराजगंज शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां 500 से ज्यादा मदरसे है जो चंदे से बने है लेकिन इन मदसरों का प्रबंधन एसआईटी के चंदे से जुड़े सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसा माना जा रहा है कि ये मदरसे टेरर फंडिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रकम से बने है। जिन्हें हवाला के जरिए खाड़ी देशों से भेजा गया है।

कानून के मुताबि‍क होगी कार्रवाई: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी। हम किसी भी हालत में राज्य में अवैध गतिविधियां नहीं होने देंगे। रिपोर्ट आने के बाद कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, लोकसभा चुनाव से पहले लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन,कहा-“मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।