UP Budget 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी बजट को लेकर योगी सरकार से पूछे 13 सवाल

UP Budget 2024:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को तकरीबन पौने 8 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश करने वाली है। बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट को लेकर सवाल उठाए हैं।

UP Budget 2024: अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है? सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने भाजपा की नीति आम जनता विरोधी बताया है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट?

UP Budget 2024: यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है। दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट।

UP Budget 2024: उप्र की भाजपा सरकार आँकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए कि :

– इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी
– ⁠कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा
– ⁠सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा
– ⁠मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है
– ⁠किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं
– ⁠मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं
– ⁠महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं
– ⁠कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं
– ⁠अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आबंटन है
– ⁠पानी घर पहुँचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है
– ⁠और हाँ गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है
– बिजली के नये प्लांटों के लिए कितना बजट है
– ⁠नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं…???

(झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान है कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पलटवार

UP Budget 2024: बजट को PDA से जोड़कर किए गए अखिलेश यादव के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी मात्र हैं, इसके सिवा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बजट आ रहा है। यूपी के चतुर्मुखी विकास के लिए बजट ला रहे हैं। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों, युवाओं और सभी सेक्टर को ध्यान में रखा गया है। समाजवादी पार्टी में परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चल रही है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम के बड़े दावे पर छिड़ी सियासी गरमाहट, अरविंद केजरीवाल की बातों पर कोई भरोसा नहीं- शहजाद पूनावाला
Ind V Eng: दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 171 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 28 रन, रोहित-यशस्वी नाबाद

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।