Arvind Kejriwal: विधानसभा में दिल्ली सीएम ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- ‘अगर भगवान राम इस युग में होते तो बीजेपी…’

आज दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने 10वां बजट पेश किया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुझे मेरे छोटे भाई मनीष सिसोदिया की बहुत याद आ रही है। क्योंकि अब से पहले अभी इस बजट को पेश करते थे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पिछले वर्षों में 9 बार बजट पेश किया था। अब सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगली साल 11 वाँ बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे। दिल्ली स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या बोले सीएम केजरीवाल?

वहीं, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आज श्री रामचंद्र इस युग में होते तो ये बीजेपी वाले उनके घर भी सीबीआई और ईडी को भेज देते और बंदूक रखकर उनसे पूछते की भाजपा में आना है या जेल जाओगे उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ जांच एजेंसियों पर भी तंज कसा है।

सीएम केजरीवाल बोले सभी पार्टी तोड़ दो

वहीं सीएम केजरीवाल ने आगे कहा है कि सभी पार्टियों को तोड़ दो, ईडी, सीबीआई के जरिये सभी पार्टियों को खत्म कर दो न पार्टी रहेगी और न ही चुनाव होगा। इनको गुजरात में मौका मिला था, एक भी स्कूल अच्छा नहीं मिला, एक टेंट का स्कूल लगवाकर पांच बच्चे एक फर्जी टीचर के साथ पीएम ने फोटो खिंचवा ली।

सीएम केजरीवाल बोले जीतने समन उतने स्कूल

शराब घोटाले में ईडी की तरफ से भेजे जा रहे समन पर सवाल उठाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे। मैं सदन में घोषणा करता हूं। 8 समन आए हैं, मैं 8 स्कूल और बनवाऊंगा।’

सीएम केजरीवाल बोले एक विकास का मॉडल, एक विनाश का मॉडल’

दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश में 2 घटनाएं घटीं थी। पहली घटना जब साल 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी थी। और दूसरी घटना जब साल 2015 में फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं थी। दोनों ही पार्टी की सरकारें भारी बहुमत से बनीं थी। दोनों ही सरकारों ने 2 मॉडल रखे जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं। एक है विकास का मॉडल और दूसरा है विनाश का मॉडल। आम आदमी पार्टी ने काम किया और विकास का मॉडल रखा। जबकि बीजेपी ने विनाश के मॉडल पर काम किया।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने ईडी और सीबीआई पर उठाए सवाल, हमेशा के लिए कर देनी चाहिए खत्म
Uttar Pradesh: होली पर महिलाओं को योगी सरकार देगी तोहफा, निशुल्क गैस सिलेंडर देने का लिया निर्णय

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।