अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने ईडी और सीबीआई पर उठाए सवाल, हमेशा के लिए कर देनी चाहिए खत्म

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईडी और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। सपा प्रमुख ईडी और सीबीआई के काम करने के तरीके से इतना नाराज है कि इन्हें हमेशा के लिए बंद करने तक की बात कह डाली। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जिस तरह से नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सत्ता में आने के बाद व्यापारियों पर लगने वाला चुंगी खत्म कर दी थी, ठीक उसी प्रकार ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को भी खत्म कर देना चाहिए।”

अखिलेश यादव: लोकतंत्र बचाने का चुनाव है 2024

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। संविधान बचाने का चुनाव है और अपना सम्मान बचाने का चुनाव है। यूपी के लोगों ने भाजपा का 2014 में स्वागत किया है और अब 2024 में विदाई कर देंगे। यूपी के लोग स्वागत अच्छा करते हैं तो विदाई भी अच्छी करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए की बढ़ती ताकत से घबरा गई है। इस बार उनकी विदाई निश्चित है। उन्होंने नारा दिया कि भाजपा हटाओ एमएसपी की कानूनी गारंटी पाओ। भाजपा हटाओ नौकरी पाओ।

अखिलेश यादव ने मायावती का क्यों जताया आभार

अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी को इलेक्टोरल बांड के माध्यम से एक बार में ढाई करोड रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को भी इसका खुलासा करना चाहिए और एसबीआई को पूरी डिटेल देनी चाहिए। अखिलेश यादव ने मायावती के लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें कि मायावती ने शनिवार सुबह ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि बसपा के किसी भी गठबंधन में शामिल होने की बातें अफवाह हैं। बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें…

Uttar Pradesh: होली पर महिलाओं को योगी सरकार देगी तोहफा, निशुल्क गैस सिलेंडर देने का लिया निर्णय
Loksabha Election 2024: मायावती ने किया बड़ा एलान, अकेले लड़ेंगी चुनाव
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।