Bharat Canada: भारत ने 40 राजनायिक कर्मचारियों को बुलाया वापिस , सदमे में ट्रूडो

Bharat Canada: कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में तनाव चरम पर है। यह थामने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत सरकार ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। इस पूरे घटनाक्रम से परिचित लोगों के मुताबिक नई दिल्ली ने ओटावा से कहा है कि उसे 10 अक्टूबर तक लगभग 40 राजनयिकों को वापस बुलाना होगा। हालांकि भारत सरकार ने अभी तक इस मामले को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है।

Bharat Canada: यह ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है। अखबार ने कहा कि कनाडा के भारत में 62 राजनयिक हैं और भारत ने कहा था कि कुल संख्या 41 कम की जानी चाहिए। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के होने का आरोप लगाने का बाद दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दिया है। इस वजह के रहते नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।

भारत के इस कदम की वजह क्या है?

Bharat Canada: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिक स्टाफ, भारत के कनाडा में मौजूद राजनयिक स्टाफ से बड़ा है और इसमें समानता होनी चाहिए । भारत और कनाडा के आपसी रिश्ते इन दिनों सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल बीती जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया था और वहां की संसद में खड़े होकर कहा था कि उनकी खुफिया एजेंसियों को ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि इस हत्या में भारत शामिल हो सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिखाया कनाडा को आइना

Bharat Canada: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से भी मामले को लेकर टिप्पणी की गई है। जिन्होंने कहा है कि नई दिल्ली के जितने राजनयिक कनाडा में हैं। उससे ज्यादा कनाडा के राजनयिक दिल्ली में काम कर रहे हैं। इसलिए इनकी उपस्थिति, रैंक और ताकत बराबर होनी चाहिए।

कनाडा के पीएम ने हरदीप निज्जर की हत्या के बाद कहा था कि इसमें भारतीय एजेंटों का हाथ था। भारत ने उनके बयान को बेतुका करार देते हुए रिजेक्ट कर दिया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा और धमकी का माहौल है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

News Click Raid:दिल्ली पुलिस की टीम ने न्यूज़क्लिक पर मारा छापा मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर ज़ब्त,रेड को लेकर हो रही है जमकर राजनीति
PM Modi in Chattisgadh: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ ने दी 26 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस सरकार पर कसा तंज बोले-“और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।