PM Modi in Chattisgadh: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ ने दी 26 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस सरकार पर कसा तंज बोले-“और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

PM Modi In Chattisgadh

PM Modi in Chattisgadh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर के बस्तर में दंतेश्वरी मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। उसके बाद पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।पीएम मोेदी ने कहा कि और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

PM Modi in Chattisgadh: जगदलपुर में PM मोदी ने ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार… इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आवाज़ आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

जगदलपुर में ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।”

PM Modi in Chattisgadh: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बस्तर में PM मोदी ने कहा, “आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी… रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।”

PM Modi in Chattisgadh: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो… विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।