Bihar News: बिहार में हुई जातीय जनगणना पर भाजपा ने कहा अध्ययन करने के बाद ही देंगे प्रतिक्रिया

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को गांधी जयंती पर जारी की। रिपोर्ट में बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक बताई गई है। इसमें परिवारों के साथ साथ राज्य में रहने वाले लोगों में परुष और महिलाओं की कुल संख्या भी सामने निकल कर आई है। राज्य में किस जाति के कितने लोग रहते हैं, इसकी रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी दी गई है।

Bihar News: जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आते ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट बढ़ने लगी है। अलग अलग राजनीतिक पार्टियां इस पर बयान दे रही हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिहार सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो वहां कांग्रेस सरकार भी जाति आधारित गणना करेगी।

भाजपा बना रही रणनीति

Bihar News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जातिगत जनगणना का हम लोगों ने समर्थन किया था। बिहार में जातिगत गणना के बाद रिपोर्ट प्रकाशित हुए जिसका स्वागत करते हैं। लेकिन अध्ययन करने के बाद ही पार्टी के स्तर पर कुछ बयान दिया जाएगा। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार जब थी तब जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। जातिगत जनगणना के मसले पर कुछ भी आधिकारिक बयान पार्टी की तरफ से तभी दी जाएगी जब रिपोर्ट का अध्ययन कर लिया जाएगा।

भाजपा पर तेजस्वी यादव के आरोप

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने जातीय जनगणना में रोक लगाने का प्रयास किया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का नेता प्रतिपक्ष रहते हुए मैने प्रधानमंत्री से देश में जातीय जनगणना करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

जातियों के आंकड़े

Bihar News: जातियों की बात करें तो अत्यंत पिछड़ा 36 फीसदी, पिछड़ा वर्ग 27 फीसदी, अनुसूचित जाति 19 फीसदी और अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी हैं। बिहार सरकार के विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज ये आंकड़े पेश किए हैं। जाति आधारित जनगणना में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है।

विकास आयुक्त विवेक सिंह ने बताया कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी, भूमिहार 2.86 फीसदी, ब्राह्मण 3.66 फीसदी, कुर्मी 2.87 फीसदी, मुसहर 3 फीसदी हैं। इसके साथ ही यादवों की तादाद 14 फीसदी और राजपूतों की 3.45 फीसदी है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढे़ं..

Bharat Canada: भारत ने 40 राजनायिक कर्मचारियों को बुलाया वापिस , सदमे में ट्रूडो
News Click Raid:दिल्ली पुलिस की टीम ने न्यूज़क्लिक पर मारा छापा मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर ज़ब्त,रेड को लेकर हो रही है जमकर राजनीति

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।