Bharat Jodo Nyay Yatra: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बोले राहुल गांधी, कोई राम लहर नहीं

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी का आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 10वां दिन है। यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित किया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति का जिक्र किया है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: जब उनसे प्राण प्रतिष्ठा के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया में कहा कि ये बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम है और ‘राम लहर’ पर एक सवाल के जवाब में कहा है कि ‘ऐसी कोई लहर नहीं है। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है।

Bharat Jodo Nyay Yatra:  वहीं, आगे राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पीछे न्याय की सोच है। जिसके 5 स्तंभ हैं।

1. युवा न्याय
2. भागीदारी
3. नारी न्याय
4. किसान न्याय
5. श्रमिकों के लिए न्याय।

इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी एक कार्यक्रम आपके सामने एक महीने में रखेगी। राहुल गांधी बोले सीएम हेमंत और अमित शाह कर रहे है हमारी मदद… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि वह यात्रा का विरोध कर रहे हैं इससे हमारी यात्रा को फायदा हो रहा है। जो पब्लिसिटी हमें नहीं मिलती वो असम के सीएम और उनके पीछे अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं।

राहुल गांधी बोले बीजेपी बाधा डालकर हमारी मदद कर रही 

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने कहा कि जब बीजेपी हमारी यात्रा में बाधा डालती है तो इससे हमारी यात्रा को और जायदा मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “मैं तो चाहता हूं कि हमारी यात्रा को रोका जाए। उन्होंने (बीजेपी) हमें कॉलेज में जाने से रोका तो पूरा कॉलेज बाहर आ गया सभी स्टूडेंट्स ने हमें सुना और सारे देश ने सुना जो भी इस यात्रा में आना चाहता है आ सकता है।

सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात चल रही राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी से जब पूछा गया कि जब यात्रा बंगाल पहुंचेगी तो क्या ममता बनर्जी उनके साथ जुड़ेंगी। इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, इंडिया पार्टनर्स को भी बुलाया गया है और सबको आमंत्रित किया गया है। अगर वे आते हैं तो हमें अच्छा लगेगा। विपक्षी गठबंधन और बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात चल रही है। हमारा संबंध बहुच अच्छे हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Subhash Chand Bose Anniversary: पीएम मोदी,सीएम योगी सहित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुभाष चंद्र बोस की 128वी जयंती पर दी उनको श्रद्धांजलि
Kuno National Park: कूनो में गूंजी किलकारियां, नामीबिया से आई मादा चीता ज्वाला ने दिया 3 शावकों को जन्म

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।