Bharat Jodo Nyay Yatra: रामगढ़ से निकली राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा, बोले- “कांग्रेस ही दिला सकती है आदिवासियों को हक”

Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी।

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को रामगढ़ से फिर शुरू हुई। जैसे ही यात्रा शुरू हुई, वैसे ही सड़क किनारे खड़े लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत करना शुरू कर दिया।

राहुल गांधी ने बच्‍चों के साथ की बातें

Bharat Jodo Nyay Yatra: इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया। गांधी चौक के समीप स्कूली बच्चे काफी देर से गुलाब फूल लिए उनका इंतजार कर रहे थे। राहुल ने भी बच्चों को निराश नहीं किया। अपनी जीप में बैठाकर उनके साथ काफी बातें की। बच्चे भी राहुल गांधी के साथ काफी उत्साहित दिख रहे थे।

भारत के कल को संभालना और संवारना हमारी ज़िम्मेदारी है और इस ज़िम्मेदारी को पूरा करेंगे हम। देश के भविष्य को अन्याय न सहना पड़े, ये सुनिश्चित करेंगे हम। लड़ते रहेंगे – न्याय का हक़ मिलने तक!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को झारखंड के धनबाद, बोकारो और रामगढ़ में न्याय यात्रा के क्रम में कईसभाओं को संबोधित किया। इस क्रम में उन्होंने जहां भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया, वहीं आदिवासियों और गरीबों के उत्थान को लेकर भी लोगों से वादे किए।

कोयला मजदूरों से मिले

Bharat Jodo Nyay Yatra: बोकारो में यात्रा के दौरान गोधर में राहुल ने कोयला मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में पेसा और जमीन अधिग्रहण कानून बनाया। वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की 24 घंटे गारंटी रहेगी।

आरएसएस और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही। इस नफरत के बाजार में कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खोली है। हमने लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। राहुल ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है। साथ ही कहा कि भाजपा ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है।

कांग्रेस ही दिला सकती है आदिवासियों को हक

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा केवल कांग्रेस कर सकती है। केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर निजी हाथों में सौंप रही है। दलितों व आदिवासियों के अधिकारों को छीन रही है। बोकारो स्टील फैक्ट्री प्लांट को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने को केंद्र सरकार यह कर रही है।

जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला

Bharat Jodo Nyay Yatra: इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा, ’28 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा देते हैं। 28 जनवरी को ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलवाई जाती है। 31 जनवरी को हेमंत सोरेन इस्तीफा देते हैं, लेकिन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दो दिन का समय लगता है और उन्हें सिर्फ पांच फरवरी तक का समय दिया जाता है कि विश्वास मत जीतो, जबकि नीतीश कुमार को 12 फरवरी तक का समय दिया गया आखिर क्यों।

क्योंकि भाजपा का मानना है कि झारखंड में विधायकों का लेन-देन आसान होगा और हम इंडिया गठबंधन को यहां तोड़ेंगे। बिहार में भी प्रयास किया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के कुछ विधायक एनडीए में शामिल हों, लेकिन यह असफल होगा। हम विश्वास मत आज जरूर जीतेंगे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘धन्यवाद प्रस्ताव में विपक्षी नेता पहले बोलते हैं और फिर प्रधानमंत्री उसका जवाब देते हैं। यह एक चुनावी भाषण होगा और मुझे पीएम से कुछ भी उम्मीद नहीं है। वे कांग्रेस को बदनाम करेंगे और मणिपुर, चीन और बढ़ती बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलेंगे। वह खुद की तारीफ करते रहेंगे।’

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

PM Modi: राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे पीएम, सदन में भाजपा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए जारी किया व्हिप
UP Budget 2024: यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेंद्र खन्ना ने किया पेश, अखिलेश यादव ने बजट को लेकर किया बड़ा दावा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।