Bihar Vidhansabha: सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं पर दिया आपत्तिजनक बयान, देश शर्मसार; मांगने लगे माफी

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में मंगलवार को दिए विवादित बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान के बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया था।विपक्षी दलों के साथ-साथ महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के बयान की निंदा की थी।

Bihar Vidhansabha: इसके बाद नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हमने महिला उत्थान के लिए इस बात को कहा था, लेकिन यदि हमारी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

सेक्स एजुकेशन पर बोले बिहार के सीएम

Bihar Vidhansabha: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने भाषण पर कहा कि मैं महिलाओं की शिक्षा को लेकर बात कर रहा था। उन्होंने माफी मांगते कहा कि मैं अपने बयान के लिए खुद निंदा करता हूं।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी INDIA गठबंधन के नेताओं से बयान की निंदा करने और नीतीश कुमार से माफी की मांग करने का आग्रह किया।

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने क्या कहा?

Bihar Vidhansabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था। यह बयान उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने कही और सबसे बुरा ये था कि वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे।

NCW चीफ ने कहा कि मुझे लगता है, अगर उन्हें ज्ञान देना था तो बहुत से तरीके थे। उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है। बिहार विधानसभा के स्पीकर को उनके खिलाफ एक कदम उठाना चाहिए।

नीतीश कुमार और कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला

Bihar Vidhansabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। विधानसभा में नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने उन पर वार किया और कहा कि उनको शर्म नहीं है। मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कहीं। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन नेता क्यों चुप हैं?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमले बोले, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है। वह आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए। बीजेपी की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बहनों को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है।

सीएम नीतीश का बीजेपी विधायकों ने किया घेराव

Bihar Vidhansabha: नीतीश कुमार बुधवार को जैसे ही बिहार विधानसभा कैंपस में पहुंचे तो बीजेपी विधायकों ने घेर लिया। जमकर नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला। इसी के बाद सीएम नीतीश ने अपने मंगलवार को सदन में दिए बयान पर माफी मांगी। इसके बाद जब मुख्यमंत्री सदन में पहुंचे तो वहां बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी की। हालांकि सत्तापक्ष ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। बावजूद इसके हंगामा जारी रहा।

मैंने शिक्षा पर जोर देने की बात कही- नीतीश कुमार

Bihar Vidhansabha: मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आने से पहले ही पत्रकारों से बात करते हुए अपनी सफाई रखी। नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि अगर मेरी बात किसी को गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिक्षा पर जोर देने की बात की थी। अगर मेरे बयान से दुख पहुंचा तो माफी मांगता हूं। हालांकि, बीजेपी सीएम नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी है।

फिर विधानसभा में भी सीएम नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी। नीतीश कुमार के विधानसभा में बयान पर सफाई देने पर स्पीकर ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि यह आपका बड़प्पन है, कोई मुख्यमंत्री अपनी निंदा नहीं करता। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के माफी वाली बात पर अपनी बात रखी।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Shubhman Gill: वनडे में गिल ने बाबर आजम से छीनी बादशाहत, गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हासिल किया नंबर वन पोजिशन
New Delhi: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में रहेगी सर्दी की छुट्टी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।