New Delhi: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में रहेगी सर्दी की छुट्टी

New Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण, धुएं से भरी हवा और खतरनाक AQI लेवल के बीच स्कूलों को बंद किया गया है। अब दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक, दिल्ली में स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगी।

New Delhi: इस तरह इस बार दिल्ली के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पहले ही आ गई हैं। दिल्ली में AQI का लेवल अभी भी 450 के ऊपर है और GRAP-IV से जुड़े प्रतिबंध लागू हैं। दिल्ली सरकार और अन्य एजेंसियों की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि दिल्ली की हवा में सुधार लाया जा सके और लोगों को इससे राहत मिले।

प्रदूषण के चलते स्कूलों में हुई सर्दी की छुट्टी

New Delhi: शिक्षा विभाग के निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘दिल्ली में खराब हवा के चलते GRAP-IV के नियम लागू हैं और मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है। ऐसे में 2023-24 के लिए स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पहले की जा रही हैं। इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे ताकि स्टूडेंट्स और टीचर्स अपने घर पर रहें।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार सुबह को आनंद विहार में एक्यूआई 452, आरके पुरम में 433, ओखला में 426, पंजाबी बाग में 460, श्री अरबिंदो मार्ग में 382 शादीपुर में 413 और आईटीओ में 413 दर्ज किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई।

वहीं, टेक्निकल और ऑपरेशनल स्टाफ की एक टीम कनॉट प्लेस स्थित ‘स्मॉग टावर’ पहुंची। वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपाय के रूप में कनॉट प्लेस में ‘स्मॉग टॉवर’ को अब चालू कर दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने कल सरकार को स्मॉग टॉवर की मरम्मत करने का निर्देश दिया था।

शुक्रवार से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल

New Delhi: इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की थी। नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार (3 और 4 नवंबर) को बंद रहे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रही। अब रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है।

कब खुलेंगे स्कूल?

New Delhi: सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद रखा जाएगा। 19 तारीख को रविवार है, ऐसे में अगर छुट्टियां बढ़ाई नहीं जाती हैं तो स्कूल 20 नवंबर को खुलेंगे। सभी स्कूलों के हेडमास्टर को कहा गया है कि वे पैरेंट्स को इसकी सूचना दे दें. बता दें कि दिल्ली की हवा खराब होने के बाद से पहले प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया था और बाद में बाकी की कक्षाओं को भी बंद कर दिया गया। पहले ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया था लेकिन अब स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

ENG VS NED: पुणे में आज इंग्लैंड को चुनौती देने उतरेगी नीदरलैंड, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में आरक्षण दायरा 50% से बढ़ाकर 75% करने का प्रस्ताब

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।