Kumar Vishwas: मशहूर कवि के काफिले पर हुआ हमला, अलीगढ़ जाते समय हुई ये वारदात; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Kumar Vishwas: राजनेताओं पर तीखे व्यंग्य करने के लिए मशहूर कवि कुमार विश्वास के काफिले पर बुधवार को किसी ने हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किसी व्यक्ति ने उनके साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की एस्कॉर्ट कार में टक्कर मार दी।

Kumar Vishwas: टक्कर मारने वाले व्यक्ति ने इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों से भी अभद्रता की और वहां से भाग गया। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी गई है।

कुमार विश्वास ने हादसे के बारे में क्या बताया?

Kumar Vishwas: कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा कि ’’आज जब मैं अलीगढ़ जाते समय अपने घर से निकला तो हिंडन के किनारे वसुन्धरा में एक कार चालक ने काफिले में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर ठोकर मारकर हमला करने की कोशिश की।

जब सुरक्षाकर्मियों ने नीचे आकर उस शख्स को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस को सूचना दी गयी है। वजह का पता नहीं चल सका है। भगवान सभी को सुरक्षित रखें। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कुमार विश्वास

Kumar Vishwas: दरअसल, अलीगढ़ में बुधवार शाम को केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा कवि सुदीप भोला, कवयित्री कविता तिवारी समेत कई साहित्य प्रेमी शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ के लिए निकले थे। तभी उनकी सुरक्षा में चल रहे काफिले पर कार सवार ने हमला कर दिया।

डॉक्टर ने लगाया मारपीट का आरोप

Kumar Vishwas: उधर, कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर ही एक डॉक्टर को पीटने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि हिंडन नदी के पास कवि के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था। मारपीट में पल्लव बाजपेयी नामक डॉक्टर को गंभीर चोट आई है। डॉक्टर का आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Bihar Vidhansabha: सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं पर दिया आपत्तिजनक बयान, देश शर्मसार; मांगने लगे माफी
Shubhman Gill: वनडे में गिल ने बाबर आजम से छीनी बादशाहत, गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हासिल किया नंबर वन पोजिशन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।