Shubhman Gill: वनडे में गिल ने बाबर आजम से छीनी बादशाहत, गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हासिल किया नंबर वन पोजिशन

Shubhman Gill: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में बाबर आजम की बादशाहत खत्म कर दी है। शुभमन गिल बाबर आजम को पछाड़कर आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है और भारत के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल नवीनतम आईसीसी पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले 830 रेटिंग अंकों के साथ स्थान पर पहुंच गए हैं।

गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Shubhman Gill: टीम इंडिया के 24 साल के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ दिया है। शुभमन गिल 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर हैं। वहीं बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं। क्विंटन डिकॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं।

बाबर की बादशाहत खत्म

Shubhman Gill: बता दें बाबर आजम 950 दिनों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे लेकिन शुभमन गिल ने उन्हें अब पछाड़ दिया है। टीम इंडिया के प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन ने पिछले दो सालों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया और इस बीच बाबर आजम की फॉर्म लड़खड़ा गई जिसकी वजह से उन्हें अपनी नंबर 1 पोजिशन से हाथ धोना पड़ा।

शुभमन गिल 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 61.02 है। गजब की बात ये है कि शुभमन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है। बता दें गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं।

आईसीसी में बल्लेबाजों का बहतरीन प्रदर्शन

Shubhman Gill: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 771 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सीधे नंबर 4 पर आ गए हैं। पिछले बार की रैंकिंग में 735 की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर थे, लेकिन अब उनकी रेटिंग 770 की हो गई है और वे चौथे नंबर पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं।

डेविड वार्नर 743 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हल्का सा नुकसान हुआ है। इससे पहले की रैंकिंग में वे नंबर पांच पर थे, लेकिन अब एक पायदान उतरकर छठे स्थान पर आ गए हैं।

शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ नंबर 1 बने सिराज

Shubhman Gill: वहीं, वनडे गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से नंबर वन पोजिशन हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

New Delhi: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में रहेगी सर्दी की छुट्टी
ENG VS NED: पुणे में आज इंग्लैंड को चुनौती देने उतरेगी नीदरलैंड, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।