CAA: पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों ने मनाया जश्न, पीएम मोदी को किया शुक्रिया अदा

CAA

CAA: देश में सीएए लागू होने के बाद सबसे अधिक खुशी पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय और असम व पूर्वोत्तर में बांग्लादेश से आए बंगाली समुदाय को हुई है। बंगाल के मतुआ समुदाय ने नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर सोमवार को उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर स्थित अपने मुख्यालय में बड़ी ही धूम धाम से जश्न मनाया है। समुदाय के लोगों ने कहा है कि, हमारे लिए तो यह एक तरह से ‘दूसरा स्वतंत्रता दिवस’ है।

समुदाय के लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर और एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन कर जश्न मनाया है। तथा सीएए लागू करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि मतुआ समुदाय को हिंदुओं का एक कमजोर तबका माना जाता है। मूल रूप से पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के रहने वाले मतुआ समुदाय के लोग विभाजन और बांग्लादेश के निर्माण के बाद भारत आ गए थे।

CAA: समुदाय के लोग बोले आज इच्छा पूरी हो गई

आज जिस बंगाल में रहकर ममता बनर्जी इस CAA का विरोध करती हैं उसी बंगाल में वो समुदाय भी बड़ी तादाद है जिन्हें मोदी सरकार के इस फैसले ने अपार खुशी दी है। सालों से इन लोगों को नागरिकता मिलने का इंतजार हैं। 2019 में जब मोदी सरकार ने इसे लाने की घोषणा की थी उसके बाद से इन्हें इसके लागू होने का इंतजार था और जब 11 मार्च को मोदी सरकार ने इसे लागू करने की अधिसूचना जारी की तो इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। समुदाय के लोगों ने कहा कि आज उनकी इच्छा पूरी हो गई है।

सुवेंद्र अधिकारी ने ट्वीट कर मतुआ समुदाय के लोगों का जीता दिल

ये सारा नजारा देखते हुए बंगाल के भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष सुवेंद्र अधिकारी ने इस फैसले के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर कहा ये मोदी की गारंटी है। संसद से पारित हुआ सीएए अब पूरे देश में लागू हो जाएगा। मतुआ समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होगी और उन्हें नागरिकता मिलेगी। सुवेंद्र ने कहा कि अब कोई भी उन्हें (मतुआ को) उनके अधिकारों से वंचित नहीं कर सकता, यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि सीएए लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि जो वो कहते हैं, वो करते हैं। यही मोदी गारंटी है। भारतीयता और उसके करुणा, सद्भाव, समावेशिता और भाईचारे के सभ्यतागत लोकाचार का सच्चा प्रतिबिंब, सीएए का कार्यान्वयन 6 अल्पसंख्यक समुदायों की गरिमा को सुरक्षित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सीएम योगी बोले मानवता के कल्याण के लिए ऐतिहासिक

पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद! इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन!

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Manohar Lal Khattar: बीजेपी और जेजेपी के बीच टूटा गठबंधन, हरियाणा भवन में बीजेपी विधायकों की मीटिंग शुरू

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।