Delhi: काँग्रेस मना रहीं है 138 वां स्थापना दिवस, राहुल ने कहा-“मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं”

Delhi

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस को लेकर AICC में तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराएंगे।

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए किया काम

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया है। हम भारत के संविधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों में गारंटीकृत अवसर की समानता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं।”

राहुल गाँधी: मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं …

काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि ” मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया।”

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “138 साल का इतिहास है, कांग्रेस की नीति, सिद्धांत, कार्यक्रम अडिग हैं। संविधान की रक्षा करने में हम सक्षम हैं।”

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि “राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ने की बात कही है। हम आज संकल्प लेंगे कि आने वाले समय में कांग्रेस का हर नेता, कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगा।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि “धर्म के आधार पर, भाषा के आधार पर, जाति के आधार पर, संस्कृति के आधार पर भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले ये संघ परिवार के लोग हैं…इसके खिलाफ ये (भारत जोड़ो) यात्रा चलाई जा रही है।”
वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि “आज से 137 साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना उस समय के बॉम्बे में हुई थी। दिसंबर 1920 में महात्मा के नागपुर में सर्वोच्च कमान संभालने के बाद से इसकी सामग्री, रचना, चरित्र और अभियान में आमूलचूल परिवर्तन होने के बावजूद आज इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।