Derek O’Brien: टीएमसी सांसद राज्यसभा से निलंबित, किया नियमों का उल्लंघन.. हुई कार्रवाई

Derek O’Brien: तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रयान को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए बृहस्पतिवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने ओब्रायन का नाम लिया और उनके निलंबन की कार्यवाही शुरु की।

क्या है पूरा मामला?

Derek O’Brien: सभापति द्वारा जब किसी सदस्य का नाम लिया जाता है तो इसका अर्थ सदस्य के निलंबन की कार्यवाही का आरंभ होना होता है। ऐसा तब होता है जब कोई सदस्य पीठ के प्राधिकार का अनादर कर रहे हों अथवा सभा के कार्य में लगातार और जानबूझ कर बाधा डालते हुए सभा के नियमों का दुरुपयोग कर रहे हों।विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे धवनि मत से पारित कर दिया गया।

सभापति धनखड़ ने की घोषणा

Derek O’Brien: इसके बाद जगदीप धनखड़ ने घोषणा की, ‘‘डेरेक ओ ब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं।’’ इस घोषणा के बाद विपक्षी सदस्य आसन के निकट आकर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘डेरेक का निलंबन नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाने लगे।हंगामे के बीच ही सभापति ने प्रश्नकाल आरंभ करने की कोशिश की।

हालांकि विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। लिहाजा सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 4 दिसंबर से हुई है और यह 22 दिसंबर तक चलेगा।

नियम 267 के तहत प्राप्त हुए 28 नोटिस

Derek O’Brien: सभापति ने बताया कि नियम 267 के तहत उन्हें 28 नोटिस प्राप्त हुए हैं लेकिन यह स्वीकार किए जाने लायक नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने शून्य काल आरंभ कराया।इसी दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा कर रहे कुछ सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य ‘गृह मंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे।विपक्षी सदस्यों के आचरण पर आपत्ति जताते हुए सभापति ने उनसे आसन के निकट नहीं आने का बार-बार आग्रह किया।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Mathura News: शाही ईदगाह परिसर को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट से ASI सर्वे को मिली मंजूरी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा T-20 मुकाबला, जाने पिच और वेदर  रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।