IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा T-20 मुकाबला, जाने पिच और वेदर  रिपोर्ट

IND VS SA: भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में आज यानी गुरुवार 14 दिसंबर को मेजबान साउथ अफ्रीका से जोहांसबर्ग की न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आमने सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। और टॉस 8:00 बजे होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। उसकी कोशिश तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी।

सूर्या और रिंकू को फिर दिखाना होगा दम

IND VS SA:  रिंकू सिंह ने T- 20 में पहला अर्धशतक बनाया और वह आखिरी मैच में भी फिनिशर की भूमिका में चमकने के लिए तैयार हैं। कप्तान सूर्यकुमार ने भी एक और अर्धशतक जमाया और उनकी नजरें बल्ले तथा कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज में भारत को बराबरी पर लाने के लिए होंगी।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी सीरीज का तीसरा मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं।

पिच और वेदर  रिपोर्ट 

IND VS SA: जोहांसबर्ग की न्यू वांडरर्स स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां दर्शकों को चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस पिच पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका का हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि इस विकेट पर चेज करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से फायदे में रही है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 15 मैचों में जीत मिली है वहीं चेज करने वाली टीम 17 मैचों में विजयी रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है।

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक जोहांसबर्ग में मैच वाले दिन यानी 14 दिसंबर को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसका मतलब है कि पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। तापमान 26 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

IND VS SA: दोनों टीमों की टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Love Jihad: असरफ मंसूरी ने जिहाद के चंगुल में फंसाई हिन्दू लड़की, किया रेप…अब्बा और भाई भी शामिल
Rohit Sharma: वर्ल्ड कप में हारने के बाद रोहित शर्मा दिखे हताश, बोले- “हार के बाद कुछ कर पाना बेहद मुश्किल”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।