Digital India: सुंदर पिचाई ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘गूगल करेगा 10 बिलियन डॉलर का निवेश’

Sundar Pichai

Digital India: शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद, Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा की और मोदी सरकार के प्रमुख अभियान डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की भी सराहना की।

गूगल के सीईओ ने कहा, “डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे था और मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं। जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं।” “अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने प्रधान मंत्री के साथ साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है।

पिचाई ने क्या घोषणा?

Digital India: पिचाई ने कहा, आज हम गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। यह यूपीआई और आधार की बदौलत भारत के फिनटेक नेतृत्व को मजबूत करेगा। हम उस नींव पर निर्माण करने जा रहे हैं और इसे विश्व स्तर पर ले जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी ने पिचाई से बातचीत की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने जैसे उपायों पर चर्चा की।

उन्होंने रिसर्च एंड डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की। पिछले साल दिसंबर में, सुंदर पिचाई ने भारत का दौरा किया और भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए समर्थन का वादा किया। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद पिचाई ने ट्वीट किया, हमारी मजबूत साझेदारी जारी रखने और एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।

कंपनी ने कितने अरब डॉलर निवेश करने का किया ऐलान ?

Digital India: सरकार की डिजिटल इंडिया पहल की सराहना करते हुए, पिचाई ने कहा कि वह 2023 में जी20 की अध्यक्षता संभालने वाले भारत के साथ अपने अनुभव को दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में तकनीकी परिवर्तन की गति असाधारण है और आगे कई अवसर हैं। वहीं, ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon ने कहा है कि वह भारत में रोजगार बढ़ाने और छोटी तथा मझोली कंपनियों को डिजिटलआइज करने में मदद करेगी। कंपनी ने भारत में 15 अरब डॉलर  निवेश करने की योजना का ऐलान किया है।

इसके साथ ही भारत में कंपनी का कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। Amazon के सीईओ एंडी जैस्सी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने Microsoft के सीईओ सत्या नडेला, Apple के सीईओ टिम कुक, Open AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और AMD के सीईओ लिसा सु सहित कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने Micron और Applied Materials के सीईओ के साथ भी बैठक की। इन दोनों कंपनियों ने भी भारत में निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

एलन मस्क ने किसे बताया अपना फैन?

Digital India: इसी दौरे पर पीएम मोदी ने SpaceX, Tesla और Twitter समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क से भी मुलाकात की। मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।  मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में जल्द से जल्द निवेश करने के मौके तलाश रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Rahul Gandhi Marriage: लालू यादव राहुल से बोले आप शादी करें हम बनेंगे बराती, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Wagner Group Rebellion: भाड़ें के सैनिकों ने किया रूस के खिलाफ विद्रोह, पुतिन ने कहा-‘सजा भुगतने के लिए रहे तैयार’

By खबर इंडिया स्टाफ