Rahul Gandhi Marriage: लालू यादव राहुल से बोले आप शादी करें हम बनेंगे बराती, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

lalu yadav

Rahul Gandhi Marriage: बिहार में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों पार्टियों के बीच में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी की बात की। राजद पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी से अपील की है कि वह शादी कर ले। लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा आप शादी कर ले हम बरात में चलेंगे। आपकी मम्मी कहती है आप उनकी बात नहीं मानते। आप हमारी बात माने और शादी करें।इस बात को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मलिकार्जुन खड़के समेत विपक्ष के सारे नेता हंसने लगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव का वही पुराना अंदाज देखने को मिला जैसे कि उनका अंदाज जब वह राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।

लालू यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की और बोले कि लोकसभा में भी अडानी के मामले को उठाया। यह सब राहुल गांधी के व्यक्तित्व को और ज्यादा निखारता है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और बोले कि देश बर्बादी के कगार पर है। पीएम मोदी अमेरिका में जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं। कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने इनको गदा मारी है। अब हनुमान जी हमारे साथ हैं। कर्नाटक में हनुमान जी बीजेपी से गुस्सा हो गए हैं। राहुल जी की पार्टी जीत गई है। लालू यादव ने बीजेपी को महंगाई पर घेराव किया। वहीं उन्होंने कहा कि देश की जनता का मानना है कि वोट आपका है और आप लोग ही बट जाते हैं।

नरेंद्र मोदी उड़-उड़कर लकड़ी का चंदन बांट रहे हैं

Rahul Gandhi Marriage: लालू यादव ने कहा कि बीजेपी और मोदी दोनों का बुरा होगा। पता नहीं मोदी ने 2000 का नोट बंद क्यों किया? छोटे नोट बीजेपी रखी हुई थी। अब निकाल रही है। नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं। लालू यादव ने यह भी याद दिलाया कि गोधरा कांड के बाद अमित शाह और नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने अपने देश में आने से मना कर दिया था। साथ ही अपने देश के लोगों को भारत में जाने से मना कर दिया था।

उन्होंने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश टूटने के कगार पर खड़ा है। हम तो भिंडी खरीदने नहीं जाते हैं। मालूम हुआ है कि भिंडी का दाम ₹60 किलो है। आटा चावल का भाव आप सबों को मालूम होगा। भाजपा देश में हिंदू मुस्लिम का नाम लेकर धर्म की राजनीति करती है। कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने पीठ पर ऐसी गदा मारी कि राहुल गांधी चुनाव जीत गए। हनुमान जी हमारे साथ हो गए हैं। नल नील को हम सब जमा कर रहे हैं। इस बार तय है बीजेपी की पार्टी बनना मुश्किल है।

राहुल की शादी की बात पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में हुए विपक्षी दलों की एकजुटता पर और साथ ही राहुल गांधी के शादी के बात पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी पार्टियों का एकजुट होना यह एक गंभीर मसला है। कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की शादी पर बात करना क्या उचित था? यह बिल्कुल उचित नहीं था। विपक्षी एकता का मतलब सिर्फ पार्टियों का मिलना नहीं होता। दिलों को भी मिलाना जरूरी होता है।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि क्षेत्रीय दलों में दम नहीं है कि वह बीजेपी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हरा सके। बेहतर विकल्प यही होगा कि विपक्षी एकता की बागडोर की कमान कांग्रेस पार्टी के हाथ में थमा दे।

Written By: Juhi Pandit 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत केंद्र पर भड़के,विपक्षी बैठक को लेकर क्या कहा

Modi State Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की तारीफ, कहा-“उनकी वैक्सीन ने बचाई लोगों की जान”

 

 

 

 

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ