Elvish Yadav: सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, क्या ऐक्शन लेगी योगी सरकार? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं।

Elvish Yadav:  आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। राजनीतिज्ञ और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है।

किस रूप में हुई आरोपियों की पहचान?

Elvish Yadav: मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।

पुलिस के साथ पूरा सहयोग करुंगा-एल्विश यादव 

Elvish Yadav:  एल्विश यादव ने आगे कहा कि जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो फेक हैं, इनमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं है।

यूट्यूबर ने मीडिया ने अनुरोध करते हुए कहा, ‘मीडिया से रिक्वेस्ट है कृपा करके जब तक आपके पास ठोस सबूत ना हो जाए, प्लीज मेरा नाम खराब ना करें। और ये जितने भी इल्जाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, दूर-दूर तक। 100 मील तक मेरा कोई लेना देना नहीं है। अगर ये प्रूव होते हैं तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।’

स्वाती मालीवाल ने हरियाणा के सीएम को लताड़ा

Elvish Yadav: महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ @SakshiMalik @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियाँ मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajiv Gandhi: कमलनाथ ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- “राजीव गांधी ने खुलवाया था राम मंदिर का ताला”
Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की चौथी लिस्ट की जारी, जानिए कौन-कौन है उम्मीदवार?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।